Wife Affair With Doodhwala in Bilaspur: दूधवाले के साथ पत्नी का अफेयर! अवैध संबंध के शक में पति ने दूध बेचने आए युवक पर किया ताबड़तोड़ हमला, वारदात CCTV में कैद
दूधवाले के साथ पत्नी का अफयेर...Wife Affair With Doodhwala in Bilaspur: Suspecting an illicit relationship, the husband attacked the young
- दूध बेचने आए युवक पर चापड़ से ताबड़तोड़ हमला,
- आरोपी ने चापड़ से किए कई वार घटना का CCTV फूटेज आया सामने,
- पत्नी के साथ अवैध संबंध के शक में किया वार,
बिलासपुर: Wife Affair With Doodhwala in Bilaspur: बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां तालापारा में दूध बेचने आए युवक पर एक अन्य युवक ने चापड़ से ताबड़तोड़ हमला कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पूरी घटना पास में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है जिसका वीडियो फुटेज अब सामने आ चुका है।
Wife Affair With Doodhwala in Bilaspur: जानकारी के मुताबिक पिरैया निवासी जयपाल रोज़ाना की तरह तालापारा में दूध बेचने आया था। इसी दौरान तालापारा निवासी मोहम्मद मोबिन ने उस पर अचानक धारदार चापड़ से हमला कर दिया। मोबिन ने जयपाल के सिर और गर्दन पर कई बार वार किए जिससे वह लहूलुहान होकर गिर पड़ा।
Wife Affair With Doodhwala in Bilaspur: बताया जा रहा है कि आरोपी मोबिन को शक था कि जयपाल के उसकी पत्नी से अवैध संबंध हैं और इसी वजह से उसकी पत्नी उसे छोड़कर मायके चली गई थी। इसी शक में मोबिन ने वारदात को अंजाम दिया। गंभीर रूप से घायल जयपाल को तत्काल सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। घटना के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी मोबिन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने CCTV फुटेज जब्त कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

Facebook



