Lok Sabha Elections 2024

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल, चरणदास महंत के खिलाफ बीजेपी ने की FIR की मांग

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ में सियासी बवाल, चरणदास महंत के खिलाफ बीजेपी ने की FIR की मांग

Edited By :   Modified Date:  April 3, 2024 / 06:44 PM IST, Published Date : April 3, 2024/6:44 pm IST

रायपुर: Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव से पहले छत्तीसगढ़ की राजनीतिक गलियारों में खलबली मची हुई हैं। यहां पक्ष विपक्ष एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे है। इस बीच आज बीजेपी कार्यकता ने नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ आवेदन देने के लिए सिविल लाइन थाने पहुंचे और हेट स्पीच देने का आरोप लागया है।

Read More: Ram Mandir On Election 2024: आख़िरकार BJP लेने लगी चुनाव के लिए ‘राम मंदिर’ का सहारा.. बताया, ये दो पार्टिया नहीं चाहती थी निर्माण..

Lok Sabha Elections 2024 बीजेपी कार्यकर्ताओं चरण दास महंत के खिलाफ FIR करने की मांग कर रहे हैं। जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव समेत बड़ी संख्या में Bjp कार्यकर्ता सिविल लाइन थाना पहुंचे हुए हैं।

Read More: Lok Sabha Election 2024: मतदान के दिन बुजुर्गों और दिव्यांगों को मिलेंगी ये सुविधाएं, घर बैठे ही कर सकेंगे मतदान…

आपको बता दें कि नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने विवादित बयान दिया था। दरअसल, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत राजनांदगांव में जनसभा को सं​बोधित किया। इस दौरान उन्होंने ने भूपेश बघेल को बताया कि मोदी को लाठी मारने वाला आदमी है। हमें अच्छा लाठी पकड़कर मारने वाला आदमी चाहिए। मोदी के खिलाफ भूपेश बघेल लाठी पकड़ सकते है। बाकी हम तो सीधे-साधे लोग हैं। हमें मोदी का सिर फोड़ने वाला आदमी चाहिए। मोदी को तंग कर चीन भेजने वाला आदमी चाहिए।

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp