Ram Mandir On Election 2024: आख़िरकार BJP लेने लगी चुनाव के लिए ‘राम मंदिर’ का सहारा.. बताया, ये दो पार्टिया नहीं चाहती थी निर्माण..

Ram Mandir On Election 2024: आख़िरकार BJP लेने लगी चुनाव के लिए ‘राम मंदिर’ का सहारा.. बताया, ये दो पार्टिया नहीं चाहती थी निर्माण..

BJP will take help of Ram temple in elections

Modified Date: April 3, 2024 / 03:30 pm IST
Published Date: April 3, 2024 3:10 pm IST

BJP will take help of Ram temple in elections: मुजफ्फरनगर: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को आरोप लगाया कि समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो, मगर ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जन भावनाओं का ध्यान रखते हुए केस जीतकर मंदिर का निर्माण कराया’’।

शाह ने यहां भाजपा और राष्ट्रीय लोकदल की संयुक्त रैली को संबोधित करते हुए विपक्ष के गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के प्रमुख घटक दलों समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा, ‘अखिलेश यादव जी की पार्टी और कांग्रेस पार्टी यह कभी नहीं चाहते थे कि अयोध्या में राम मंदिर बने। कांग्रेस ने 70 साल तक राम जन्मभूमि के मुद्दे को अटका कर रखा। भटका कर और लटका कर रखा, लेकिन मोदी जी ने केस भी जीता, भूमि पूजन भी किया और 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा भी की।’

उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन की आलोचना करते हुए कहा, ‘इस चुनाव में जो ‘घमंडिया’ गठबंधन इकट्ठा हुआ है, उसमें 12 लाख करोड़ रुपये के घोटाले और भ्रष्टाचार करने वाले लोग इकट्ठा हुए हैं। मैं आपको बताना चाहता हूं कि मोदी जी चौधरी चरण सिंह जी के गौरव कार्यक्रम में आए, उसी दिन इन्होंने (इंडिया गठबंधन ने) भ्रष्टाचारी बचाओ रैली की और उस रैली में भ्रष्टाचारियों को संरक्षण देने की बात कही।’

 ⁠

INDIA Alliance News: इण्डिया गठबंधन के इस बड़े नेता ने भी किया लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार.. बताया गया तबीयत ठीक नहीं

BJP will take help of Ram temple in elections शाह ने कहा, ‘मैं आज इस मंच से उत्तर प्रदेश की समस्त जनता से कह रहा हूं कि 2014 में मोदी जी ने कहा था कि जिन्होंने भ्रष्टाचार किया है वो जेल में जाएंगे और 2024 में भी कह रहे हैं कि जिसने भ्रष्टाचार किया है वे जेल की सलाखों के पीछे चले जाएंगे। विपक्ष का मकसद परिवार के लोगों को मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री बनाना है। मोदी जी का मकसद गरीब, किसान, मजदूर, दलित और आदिवासियों को मजबूत बनाकर अपने पैरों पर खड़ा करना है।’

केंद्रीय गृह मंत्री ने दावा किया कि वर्ष 2014 में जब वह भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी थे तब कैराना, मुजफ्फरनगर और सहारनपुर से लोगों का पलायन होता था; मगर 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद यहां पर गुंडों का आतंक बंद करके पलायन रोका गया है और लोगों को सुरक्षित किया गया है। उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ-साथ निर्दोष नागरिकों की जगह अब उत्तर प्रदेश से गुंडे पलायन करने लगे हैं।’’


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown