रायपुर: छत्तीसगढ़ कांग्रेस के लगभग 40 विधायक दिल्ली दौरे पर हैं, वहीं, आज शाम कुछ और विधायक दिल्ली जा सकते हैं। कांग्रेस विधायकों का दिल्ली दौरा बैठे-बिठाए विपक्ष में बैठी भाजपा को एक मुद्दा दे दिया है। इसी बीच विधायकों के दिल्ली दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है।
नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा है कि मुझे नहीं मालूम कि पितृपक्ष में उनका क्या काम निकल आया है? जैसे-जैसे पितृपक्ष गुजरता जा रहा है, कांग्रेस में बेचैनी बढ़ती जा रही है। हो सकता है नवरात्रि कांग्रेस के लिए कोई नया संदेश लेकर आए, इसलिए कांग्रेस में बेचैनी है। दिल्ली में केवल विधायक ही नहीं है, निगम, मंडल, आयोग के अध्यक्ष भी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। दिल्ली से जो सूचना मिल रही है, कोई बड़ा नेता इनसे मिलने को तैयार नहीं है। कोई बड़ा राज छुपा हुआ है।
Read More: ‘5 साल का कार्यकाल पूरा करेगी मौजूदा सरकार’ राजस्थान में सीएम गहलोत का बड़ा बयान
वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से विभाजित हो चुकी है। कांग्रेस में ऐसा विभाजन राज्य में पहले कभी नहीं दिखा। सोनिया और राहुल गांधी पर दवाब डालने का काम हो रहा है। हाईकमान की मनाही के बाद भी विधायक दिल्ली में डटे हुए हैं। जी-23 के नेता पूछ रहे हैं कि कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष है क्या? कांग्रेस की स्थिति छत्तीसगढ़ सहित देशभर में खराब हो गई है।
Read More: MI vs DC : दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीता, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला