Cartoon War BJP-Congress: ‘शिव डहरिया का मर्ज, डॉक्टर का इलाज’.. BJP ने फिर जारी किया कांग्रेस उम्मीदवार पर कार्टून..

  •  
  • Publish Date - April 3, 2024 / 10:59 AM IST,
    Updated On - April 3, 2024 / 10:59 AM IST

BJP released cartoon of Shiv Daharia

रायपुर: भाजपा और कांग्रेस के बीच की लड़ाई जमीन से ज्यादा सोशल मीडिया पर देखने को मिल रही हैं। (BJP released cartoon of Shiv Daharia) दोनों ही पार्टी की आईटी टीम लगातार एक-दूसरे पार्टी के नेताओं पर कार्टून बना रही है। पिछले महीने भर से ऐसे दर्जनों कार्टून सामने आ चुके हैं जिसमें भाजपा-कांग्रेस के बड़े नेताओं को लेकर उनपर सियासी तंज कसे गये हैं। इनमें भाजपा के निशाने पर जहाँ पूर्व सीएम भूपेश बघेल, दीपक बैज, मोहम्मद अकबर और विकास उपाध्याय जैसे नेता रहे तो वही दूसरी तरफ कांग्रेस के निशाने पर पीएम मोदी, अमित शाह, सीएम विष्णुदेव साय और कोरबा से लोकसभा उम्मीदवार सरोज पांडेय रही हैं।

Rahul Gandhi Nomination News: आज राहुल का नामांकन.. अमेठी में घेराबंदी के बाद वायनाड भी जाएँगी स्मृति ईरानी, करेंगी रोड शो

बात करें भाजपा की तरफ से जारी किये गए नए कार्टून की तो यह जांजगीर-चाम्पा के कांग्रेस उम्मीदवार शिव डहरिया पर जारी किया गया हैं। (BJP released cartoon of Shiv Daharia) शिव डहरिया डॉक्टर को अपना मर्ज बताते नजर आ रहे हैं। आप भी देखें यह कार्टून

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp