भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और नितिन नबीन कल आएंगे राजधानी, लेंगे प्रदेश कार्यसमिति की बैठक
Om Mathur and Nitin Nabin will come raipur : भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन 15 मई को राजधानी रायपुर आएंगे।
Om Mathur and Nitin Nabin
रायपुर : Om Mathur and Nitin Nabin will come raipur : भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन 15 मई को राजधानी रायपुर आएंगे। 16 मई को वो प्रदेश कार्यसमिति की बैठक लेंगे। बैठक में राजनीतिक प्रस्ताव पारित किए जाएंगे और पिछली प्रदेश कार्यसमिति में दिए टास्क की समीक्षा की जाएगी। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर प्रदेश सरकार को घेरने की 3 महीने कार्य योजना तैयार की जाएगी।
नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे प्रदेश प्रभारी
Om Mathur and Nitin Nabin will come raipur : इस दौरान प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से मेल मुलाकात भी करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बताया कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल के 9 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश भर में शुरू किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर भी चर्चा होगी। हम आपको बता दें, अपने पिछले दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने भारतीय जनता पार्टी के सभी मोर्चा को प्रदेश सरकार के विभिन्न योजनाओं की पड़ताल कर रिपोर्ट तैयार करने की जिम्मेदारी थी उसकी भी समीक्षा की जाएगी।

Facebook



