रायपुर: 2023 chhattisgarh me BJP maregi Baji जिस संभाग में बीजेपी का सुपड़ा साफ हो गया था, उसी सरगुजा संभाग से बीजेपी ने सत्ता की तलाश शुरू कर दी है। बीजेपी के तमाम दिग्गज प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में जीत का रोडमैप बनाने में जुटे हैं। उनका प्लान क्या रंग लाएगा और कांग्रेस क्या तोड़ निकालेगी? इसी मुद्दे पर आज डिबेट होगी।
2023 chhattisgarh me BJP maregi Baji छत्तीसगढ़ में 15 साल में 15 सीटों पर पहुंची बीजेपी सत्ता का वनवास खत्म करने के लिए एड़ी-चोटी का जोड़ लगा रही है। चुनाव के करीब 10 महीने पहले ही एजेंडा सेट किया जा रहा है और जीत का रोडमैप तैयार करने के लिए सरगुजा में प्रदेश कार्य समिति की बैठक हो रही है। बैठक के पहले ही दिन बीजेपी नेताओं ने 23 में वापसी का भरोसा जताया और अपनी रणनीति भी बताई।
इधर, कांग्रेस का दावा है कि बीजेपी भले ही सरगुजा से जीत की संभावनाओं के सपने देख रही हो लेकिन छत्तीसगढ़ की जनता बीजेपी को सबक सिखाएगी। कैबिनेट मंत्रियों ने बैठक पर सवाल खड़े किए तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने उनकी समझ पर ही प्रश्न चिन्ह लगा दिया।
बहरहाल, कांग्रेस नेताओं के बयान से साफ है कि पार्टी बीजेपी को हल्के में नहीं ले रही है और बैठक सहित सभी गतिविधियों पर उनकी नजर है। ऐसे में 23 का चुनाव बेहद दिलचस्प होता दिख रहा है।