दोस्ती कर ले ली ऐसी तस्वीरें, फिर युवती से बोला- पैसे दो नहीं तो कर दूंगा वायरल
युवती से बोला- पैसे दो नहीं तो कर दूंगा वायरल! Blackmail by threatening to make girl's photo viral
Blackmailing
बिलासपुर: प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर से ब्लैकमेलिंग का मामला सामने आया है। आरोपी युवक युवती की फोटो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की डिमांड कर रहा है। युवती ने पहले युवक को समझाया, लेकिन वह नहीं माना अंतत: परेशान होकर युवती ने थाने में शिकायत दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
Read More: पति करता था बहन से ऐसी हरकत.. जीजा को घर पर बंद कर भाइयों ने कर दी बेदम पिटाई
दरसअल मामला रतनपुर थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाली एक युवती का बीते दिनों कोरबा निवासी अंकित गौर से हुई थी। इस दौरान अंकित ने युवती के साथ कई तस्वीरें भी ले ली। वहीं, अब अंकित युवती को फोटो वायरल करने धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा है। फिलहाल युवती की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

Facebook



