Reported By: Abhishek Singh sengar
,Who Is Colonel Sophia Qureshi/ Image Credit: IBC24
Who Is Colonel Sophia Qureshi: छतरपुर। पहलगाम हमले के बाद इंडियन एयरफोर्स ने मंगलवार आधी रात 1:05 बजे पाकिस्तान और पीओके, यानी पाक अधिकृत कश्मीर के भीतर एयर स्ट्राइक की। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए किए गए इस हमले में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया है। इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे जाने की खबर है। हमले के बाद भारतीय सेना की प्रेंस कांफ्रेंस हुई, जिसमें विदेश सचिव थल सेना से लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने हमले की विस्तार से जानकारी दी। इस पीसी के बाद कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह का नाम हर किसी की जुबान पर है।
नौगांव की बेटी है सोफिया कुरैशी
बता दें कि, कर्नल सोफिया कुरैशी मध्यप्रदेश के नौगांव की बेटी है। सोफिया ने अपनी पहली से पांचवी तक की पढ़ाई छतरपुर जिले के नौगांव के GTC स्कूल से की है। सोफिया ट्विंस पैदा हुईं थीं और उनकी बहन का नाम सानिया है। खास बात यह है कि, भारतीय सेना की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली कर्नल सोफिया कुरैशी सोफिया एक मिलिट्री परिवार से संबंध रखती हैं। उनके पिता ताज मोहम्मद कुरैशी ने बताया कि उनके दादा औऱ पिता भी सेना में थे। वह खुद बांग्लादेश का युद्ध लड़ चुके हैं, और तो और उनके दोनों चाचा भी भारतीय फौज से सेवानिवृत हुए हैं।
सोफिया कुरैशी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में निभाई अहम भूमिका
पूरे नौगांव शहर समेत उनके परिवार वालों को इस बात का बहुत गर्व है कि, उन्होंने पहलगाम में हुए हमले का बदला लेने के लिए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय सेना की ओर से महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। पूरा कुरैशी परिवार इस बात से बहुत खुश है और कर्नल सोफिया कुरैशी को हृदय से शुभकामनाएं दे रहा है। कर्नल सोफिया कुरैशी के पिता ने कहा कि, हमें अपनी बेटी पर गर्व है। उन्होंने आगे कहा कि अगर सरकार मौके दे तो वो खुद जाकर पाकिस्तान को खत्म करके आएं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को खत्म करना चाहिए। ये देश दुनिया के नक्शे पर रहने लायक नहीं है।