Blackout in Chhattisgarh: प्रदेश के इन तीन जिलों में ब्लैकआउट, दहशत में गुजारी रात

Blackout in Chhattisgarh: प्रदेश के इन तीन जिलों में ब्लैकआउट, दहशत में गुजारी रात Blackout in these three districts of the state

  •  
  • Publish Date - October 17, 2022 / 10:21 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

More than 20 colonies in the capital Bhopal will have power failure for 6 hours

Blackout in Chhattisgarh: जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के तीन जिलों में ब्लैक आउट कर दिया गया है। ये जिला दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिले ​में किया गया है। इन तीन जिलों में आधे घंटे से बिजली की सप्लाई बंद है। बारसूर 20KV लाइन में फॉल्ट आया है जिससे गांववासी को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Read more: Diwali Surprise on Search Engine: ‘दिवाली’ सर्च करते ही जल उठेंगे दीपक, जरूर आजमांए कमाल की है ये ट्रिक

Blackout in Chhattisgarh: ब्लैक आउट से ग्रामीणों में दहशत फैल गया है। जंगली जानवरों का डर बना हुआ है। मिली जानकारी के दौरान काम काज प्रभावित रहेंगे। इन जिलों में कुछ समय तक बिजली में आए फॉल्ट की वजह से ग्रामीणों को चेताया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें