Reported By: Raja Rathore
,Gariaband Naxal Attack News | Photo Credit: IBC24
गरियाबंद: Gariaband Naxal Attack News जिले में एक बार फिर पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जवानों को बड़ी सफलता मिली है। जवानों ने 10 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। सभी के शव भी बरामद कर ली गई है। साथ ही ऑटोमेटिक हथियार भी बरामद कर ली गई है।
Read More: Bhopal News: होटल के बाथरूम इस हाल में मिला गायनोलॉजिस्ट डॉक्टर, देखकर पुलिस भी रह गई दंग
Gariaband Naxal Attack News मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ मैनपुर के भालू डिग्गी जंगल में हुई है। जहां पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में जवानों ने 10 माओवादी को ढेर कर दिया है। जिसमें नक्सली कमांडर मनोज उर्फ मॉडेम बालकृष्ण उर्फ भास्कर भी ढेर हुए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली कमांडर मनोज पर एक करोड़ रुपए का इनाम था। इसके अलावा ओडिशा स्टेट कमेटी मेंबर SZCM प्रमोद उर्फ उर्फ पांडू को भी ढेर कर दिया गया है। फिलहाल जवान जंगलों में सर्च अभियान अभी भी चला रहे हैं।
आपको बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने 2026 नक्सली खात्मा का एलान किया है। वही नक्सली अपनी नई रणनीति और संघठन का बदलाव किया गया, तो वहीं सुरक्षा बलो ने 2026 को देखते हुए नक्सल ऑपरेशन तेज कर दी। जिसका आज एक परिणाम सामने आया।