गर्लफ्रेंड की लाश के साथ रह रहा था युवक, कमरे में मिली मृतिका की डायरी, जांच में जुटी पुलिस
गर्लफ्रेंड की लाश के साथ रह रहा था युवक, कमरे में मिली मृतिका की डायरी, Boyfriend Spend Night With Girlfriend Dead Body in Raipur
Boyfriend Spend Night With Girlfriend Dead Body
रायपुर: Boyfriend Spend Night With Girlfriend Dead Body राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में युवती की लाश मिलने के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। युवती के प्रेमी लाश को उतार कर उसी के साथ रह रहा था। वहीं अब पुलिस को एक डायरी हाथ लगी है। इसकी जांच में कुछ बड़े खुलासे होने के संकेत हैं। पुलिस आरोपी प्रेमी से पुछताछ भी कर रही है।
Boyfriend Spend Night With Girlfriend Dead Body गौरतलब है कि रविवार को टिकरापारा थाना क्षेत्र के एक कमरे से पुलिस ने युवक को युवती की लाश के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों लिव इन में रह रहे थे। कमरे से जब तेज बदबू आई तो पड़ोसियों ने मकान मालिक और फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो लाश जमीन पर पड़ी हुई थी और युवक भी वहीं था। युवक का कहना है कि उसकी गर्लफ्रेंड ने फांसी लगा ली थी। उसने लाश फंदे से उतारी और डरकर किसी को जानकारी नहीं दी।
Read More : शाहरुख की बेटी की चमकी किस्मत, इंटरनेशनल ब्यूटी ब्रांड की बनी ब्रांड एम्बेस्डर …
शराब पीने के लिए बेची साइकिल
मकान मालिक रघुराम साहू और पड़ोसियों ने पुलिस को बताया कि पहले तो दोनों अच्छे से रहते थे, लेकिन 15 दिन पहले गोपी शराब के नशे में बसंती से झगड़ा करने लगा था। उसने शराब पीने के लिए अपनी साइकिल बेच दी थी, फिर घर में रखा सिलेंडर भी बेच दिया था। दोनों के बीच विवाद बढ़ने लगा था।

Facebook



