Keshkal Road Accident: सामने से आ रही ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में CAF जवान की मौत, भाई के साथ शोक कार्यक्रम से लौट रहा था वापस

सामने से आ रही ट्रक से टकराई बाइक, हादसे में CAF जवान की मौत, CAF soldier died after his bike collided with an oncoming truck

  • Reported By: Prakash Kumar Nag

    ,
  •  
  • Publish Date - November 6, 2025 / 11:11 PM IST,
    Updated On - November 7, 2025 / 12:10 AM IST

Keshkal Road Accident. Image Source- IBC24

केशकाल: Keshkal Road Accident: छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में बड़ा हादसा हो गया। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में ग्राम गुलबापारा के पास एक बाइक ने ट्रक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई। मृतक युवक शंकरलाल नाग सीएएफ का जवान था। जवान की मौत से परिजनों में काफी शोक की लहर है । घटना की जानकारी लगते ही केशकाल पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है ।

Keshkal Road Accident: मिली जानकारी के अनुसार सीएएफ जवान शंकरलाल नाग थाना उरांदाबेड़ा में आरक्षक के पद में पदस्थ है। वह अपने बड़े भाई के साथ शोक कार्यक्रम में शामिल होने ग्राम कोहकामेटा आया हुआ था। शोक कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर शाम 8:30 को वापस फरसगांव की ओर जा रहा था, तभी उनकी बाइक ग्राम गुलबापारा के पास सामने से आ रही लकड़ी गोले ले भरी ट्रक से जा टकराई। हादसे में बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं बाइक के पीछे बैठा उसका बड़ा भाई सुरक्षित है।