Raipur News
रायपुरः Raipur News पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल में 8 अगस्त की रात को वहीं की एक महिला इंटर्न डॉक्टर के साथ रेप के बाद उसकी हत्या के मामले को लेकर देशभर में आक्रोश है। डॉक्टर्स के साथ-साथ अब आम नागरिक भी इसके विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी कड़ी में रायपुर के अविनाश कैपिटल होम सोसाइटी में इस घटना के विरोध में मौन कैंडल मार्च निकाला गया।
Raipur News सोसाइटी की उपाध्यक्ष विद्या घोघडे के नेतृत्व में निकाले गए इस मार्च में महिला डॉक्टर को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई। कैंडल मार्च में कॉलोनी के महिला, पुरुष बच्चे और बुजुर्ग शामिल हुए। वे हाथों में स्लोगन लिखे बैनर लेकर चल रहे थे। कॉलोनी के लोगों ने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है।