Home » Chhattisgarh » CG Anukampa Niyukti Protest: These women are marching from the Collectorate towards the CM House.
CG Anukampa Niyukti Protest: कलेक्ट्रेट से सीएम हाउस की ओर कूच रही ये महिलाएं, मुख्यमंत्री के बंगले के सामने करेंगे प्रदर्शन, जानिए क्या है उनकी मांगें?
कलेक्ट्रेट से सीएम हाउस की ओर कूच रही ये महिलाएं, CG Anukampa Niyukti Protest: These women are marching from the Collectorate towards the CM House.
सैकड़ों शिक्षाकर्मी विधवाओं ने भगवा परिधान में “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए रैली निकाली।
हिलाएं अब मुख्यमंत्री निवास के बाहर धरना देने जा रही हैं।
वर्षों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
रायपुर। CG Anukampa Niyukti Protestछत्तीसगढ़ के दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाओं ने एक बार फिर मोर्चा खोल दिया है। सोमवार को राजधानी रायपुर में अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। भगवा रंग के कपड़ों में सैकड़ों महिलाएं “जय श्री राम” के नारे लगाते हुए कलेक्ट्रेट से मुख्यमंत्री निवास की ओर रैली के रूप में रवाना हुईं। बताया जा रहा है कि ये महिलाएं अब मुख्यमंत्री निवास के बाहर प्रदर्शन करेगी।
CG Anukampa Niyukti Protest बता दें कि लंबे समय से दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाएं अनुकंपा नियुक्ति सहित कई मांगों अपनी आवाज बुलंद कर रही हैं। समय-समय पर ये महिलाएं राजधानी रायपुर सहित अन्य जगहों पर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन भी की, लेकिन अब इन्हें नियुक्ति नहीं मिल पाई है। यहीं वजह है कि अब एक बार फिर दिवंगत शिक्षाकर्मियों की विधवाएं सड़क पर उतरकर प्रदर्शन करने के मजबूर हुई है।