CG Assembly monsoon Session: विधानसभा में दिवंगत नेताओं को दी गई श्रद्धांजलि, सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

CG Assembly monsoon Session : विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई।

  •  
  • Publish Date - July 18, 2023 / 11:58 AM IST,
    Updated On - July 18, 2023 / 12:05 PM IST

CG Assembly monsoon Session

रायपुर : CG Assembly monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र आज से शुरू हुआ। विधानसभा सत्र के पहले दिन की कार्रवाई शुरू होने से पहले दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई। भाजपा नेताओं ने स्व. विद्यारतन भसीन और स्व. भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि वर्तमान विधायक का अचानक यूं चले जाना काफी दुखद है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन की कार्यवाही शुरू, CM भूपेश कर रहे संबोधित 

सदन की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित

CG Assembly monsoon Session:  स्व. विद्यारतन भसीन को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा कि स्व. भसीन संवेदनशील व्यक्ति थे। वहीं स्व. भानुप्रताप सिंह को श्रद्धांजलि देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि, स्व. भानुप्रताप सिंह छात्र राजनीति से सक्रिय थे और वे हमेशा समाज सेवा से ही जुड़े हुए थे। मंत्री मोहन मरकाम ने दोनों दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि दोनों नेताओं का जाना अपूर्णीय क्षति है। दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि देने के बाद सदन की कार्रवाई को कल तक लिए स्थगित कर दिया गया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें