भूपेश सरकार की बड़ी सौगात, भूमिहीन परिवारों को हर साल मिलेंगे 6000 रुपए, जानिए कब से शुरू होगी योजना

भूमिहीन परिवारों को हर साल मिलेंगे 6000 रुपए! CG Bhupesh Government will Pay 6000 Per Per Annum a Family who haven't Land

Modified Date: November 29, 2022 / 08:15 pm IST
Published Date: August 8, 2021 11:06 am IST

Bhoomiheen krshi shramik adhikaar yojana

रायपुर: कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप छत्तीसगढ़ राज्य में राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना का प्रदेशव्यापी शुभारंभ इसी वित्तीय वर्ष में देवउठनी पर्व होगा शुभारंभ। इस योजना के तहत ग्रामीण अंचल के ऐसे परिवारों को 6000 रूपए प्रतिवर्ष दिए जाएंगे, जिनके पास खेती की जमीन नहीं है और वे मनरेगा या कृषि मजदूरी से जुड़े है। धोबी, नाई, लोहार और पुजारी को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

Read More: अनियंत्रित होकर गड्ढे में जा गिरी कार, बैकुंठपुर निवासी पांच लोगों की मौके पर मौत, दो घायल

 ⁠

Bhoomiheen krshi shramik adhikaar yojana : मंत्री चौबे आज छत्तीसगढ़ राज्य के पारंपरिक पर्व हरेली तिहार के अवसर पर बेमेतरा जिले के साजा विकासखंड के ग्राम राखी में 70.86 लाख रूपए की लागत वाले विकास कार्यों के लोकार्पण एवं भूमिपूजन कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। मंत्री चौबे ने कहा कि भूपेश सरकार सही मायने में किसानों, मजदूरों के हितों की रक्षा करने वाली सरकार है। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना के बाद अब मजदूरों के हित के लिए राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना शुरू की जा रही है। यह योजना राज्य में कार्तिक एकादशी देवउठनी पर्व से शुरू होगी। प्रदेश सरकार ने योजना के लिए अनुपूरक बजट में 200 करोड़ रूपए का प्रावधान किया है। इस योजना से राज्य के 12 से 15 लाख भूमिहीन परिवार लाभान्वित होंगे।

Read More: सीएम हाउस में होगा आदिवासी दिवस कार्यक्रम, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राज्यपाल ने दी शुभकामनाएं

कृषि मंत्री चौबे इस मौके पर महिलाओं को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने के लिए 20 नग सिलाई मशीन दिये जाने की घोषणा की। उन्होंने कार्यक्रम के दौरान ग्राम देऊरगांव की महिला स्व-सहायता समूह द्वारा तैयार मिनरल वॉटर को मार्केटिंग के लिए लांच किया और महिलाओं को बधाई और शुभकानाएं दी। मंत्री चौबे ने ग्राम राखी में चारागाह के लिए आरक्षित जमीन का भी मुआयना किया। ग्राम राखी पहुंचने पर मंत्री चौबे का ग्रामीणों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। कृषि मंत्री ने ग्राम राखी के गौठान में खेती किसानी के काम आने वाले कृषि यंत्र रांपा, कुदाली, नांगर, गैती की पूजा-अर्चना कर प्रदेश के किसानों के खुशहाली की कामना की।

Read More: वैक्सीन की दोनों डोज ले चुके लोग ही कर सकेंगे लोकल ट्रेन में सफर, इस राज्य के मुख्यमंत्री ने किया ऐलान

इस अवसर पर कलेक्टर विलास भोसकर संदीपन ने किसानों एवं ग्रामीणों को हरेली पर्व की बधाई और शुभकानाएं दी। कार्यक्रम में बंशी पटेल, संतोष वर्मा, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष साजा सीमा भुनेश्वर चंद्राकर, सरपंच ईश्वरी चौबे सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Read More:  प्रदेश में दहाई तक सिमटा कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा, 11,957 लोगों को लगी वैक्सीन


लेखक के बारे में

"दीपक दिल्लीवार, एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें मीडिया इंडस्ट्री में करीब 10 साल का एक्सपीरिएंस है। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत एक ऑनलाइन समाचार वेबसाइट से की थी, जहां उन्होंने राजनीति, खेल, ऑटो, मनोरंजन टेक और बिजनेस समेत कई सेक्शन में काम किया। इन्हें राजनीति, खेल, मनोरंजगन, टेक्नोलॉजी, ऑटोमोबाइल और बिजनेस से जुड़ी काफी न्यूज लिखना, पढ़ना काफी पसंद है। इन्होंने इन सभी सेक्शन को बड़े पैमाने पर कवर किया है और पाठकों लिए बेहद शानदार रिपोर्ट पेश की है। दीपक दिल्लीवार, पिछले 5 साल से IBC24 न्यूज पोर्टल पर लीडर के तौर पर काम कर रहे हैं। इन्हें अपनी डेडिकेशन और अलर्टनेस के लिए जाना जाता है। इसी की वजह से वो पाठकों के लिए विश्वसनीय जानकारी के सोर्स बने हुए हैं। वो, निष्पक्ष, एनालिसिस बेस्ड और मजेदार समीक्षा देते हैं, जिससे इनकी फॉलोवर की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। काम के इतर बात करें, तो दीपक दिल्लीवार को खाली वक्त में फिल्में, क्रिकेट खेलने और किताब पढ़ने में मजा आता है। वो हेल्दी वर्क लाइफ बैलेंस करने में यकीन रखते हैं।"