CG Board Result 2025: छग बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, सीएम ने सफल छात्रों को दी बधाई, अनुत्तीर्ण छात्रों को दिया संदेश – असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी

CG Board Result 2025: छग बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, सीएम ने सफल छात्रों को दी बधाई, अनुत्तीर्ण छात्रों को दिया संदेश - असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी

  •  
  • Publish Date - May 7, 2025 / 06:59 PM IST,
    Updated On - May 7, 2025 / 07:01 PM IST

(CG Board Result 2025, Image Credite: CG DPR)

HIGHLIGHTS
  • सफल छात्रों को मुख्यमंत्री ने दी शुभकामनाएं, परिजनों और शिक्षकों को भी सराहा।
  • असफल छात्रों को निराश न होने की सलाह देते हुए, अगली बार मेहनत दोगुनी करने को कहा।
  • मुख्यमंत्री का प्रेरणादायक संदेश – 'असफलता, सफलता की सीढ़ी है' - छात्रों को आत्मविश्वास से भरने वाला रहा।

रायपुर: CG Board Result 2025: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज मंत्रालय महानदी भवन में छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्डरी परीक्षाओं का परिणाम जारी किया। मुख्यमंत्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उनके परिजनों और गुरूजनों को भी बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।

Read More: भारतीय महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 23 रन से हराया, फाइनल में प्रवेश किया

सीएम साय ने कहा, असफलता ही सफलता की सीढ़ी

मुख्यमंत्री साय ने परीक्षा में किसी कारणवश अनुत्तीर्ण रह जाने वाले विद्यार्थियों को अगली परीक्षा के लिए फिर से दोगुने उत्साह के साथ तैयारी करने की समझाईश दी है। उन्होंने कहा कि असफलता से विद्यार्थी निराश न हो, क्योंकि जीवन में असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है।

इस अवसर पर छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल की अध्यक्ष एवं अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्ले, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के सचिव डॉ. बसवराजु एस., स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव सिद्धार्थ कोमल सिंह परदेशी, माध्यमिक शिक्षा मण्डल के सदस्य मोती लाल साहू, माध्यमिक शिक्षा की सचिव पुष्पा साहू सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

Read More: Sushasan tihar: समाधान के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहा सुशासन तिहार, धमतरी जिला आवेदनों के निराकरण में प्रदेश में प्रथम

छत्तीसगढ़ बोर्ड के परिणाम कब और किसने जारी किए?

छत्तीसगढ़ हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षा परिणाम 7 मई को मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में जारी किए।

मुख्यमंत्री ने सफल विद्यार्थियों के लिए क्या संदेश दिया?

मुख्यमंत्री साय ने सभी सफल विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं और उनके परिजनों व शिक्षकों को बधाई दी।

असफल विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा?

उन्होंने कहा कि असफलता से घबराने की जरूरत नहीं है। असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी है, और अगली परीक्षा के लिए दोगुने उत्साह से तैयारी करें।

इस कार्यक्रम में और कौन-कौन उपस्थित था?

माध्यमिक शिक्षा मंडल की अध्यक्ष रेणु पिल्ले, सीएम के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, सचिव डॉ. बसवराजु एस., स्कूल शिक्षा सचिव सिद्धार्थ परदेशी समेत कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

यह परिणाम किस संस्था द्वारा आयोजित परीक्षाओं का था?

यह परिणाम छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल (CGBSE) द्वारा आयोजित हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं का था।