एक लाख करोड़ रुपए के आसपास का हो सकता है छत्तीसगढ़ का बजट, सत्र के लिए लगाए जा चुके हैं 1200 से अधिक सवाल

एक लाख करोड़ रुपए के आसपास का हो सकता है छत्तीसगढ़ का बजट! CG Budget 2022-23 May Be More than 1 Lakh Crore

  •  
  • Publish Date - February 21, 2022 / 10:41 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:51 PM IST

रायपुर: CG Budget 2022-23  छत्तीसगढ़ का बजट इस बार 11 मार्च को पेश किया जाएगा। इस बार का बजट एक लाख करोड़ रुपए के आसपास होने की संभावना है। छ्त्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से 25 मार्च तक चलेगा।

Read More: गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू की अध्यक्षता में राजनीतिक प्रकरणों की वापसी को लेकर अहम बैठक, 32 मामलों को वापस लेने की अनुशंसा

CG Budget 2022-23  सत्र के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा। दर्शकों का प्रवेश इस बार भी वर्जित रहेगा। बजट सत्र के लिए अब तक 12 सौ से अधिक सवाल लगाए जा चुके हैं। सत्र के दौरान मदनवाड़ा और तालमेटला नक्सली हमले की न्यायिक जांच रिपोर्ट पेश की जाएगी। कोरोना को देखते हुए इस बार विधानसभा में ऑनलाइन सवाल मांगे गए थे।

Read More: कुल​पति नियुक्ति…आपत्ति Vs राजनीति! राज्यपाल ने पूछा- छत्तीसगढ़ के विश्वविद्यालयों में एक ही समाज के कुलपति क्यों होने चाहिए?

बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार चर्चा से बचना चाहती है इसलिए मात्र 13 बैठकों वाला सत्र रखा गया है। वहीं कांग्रेस का कहना है कि बीजेपी में जबरदस्त गुटबाजी है और और ये गुटबाजी सत्र के दौरान भी दिखती है।

Read More: शिक्षण संस्थानों के आसपास अब 8 मार्च तक लागू रहेगी धारा-144, रैली-प्रदर्शन समेत इन गतिविधियों पर लगी रोक

कैबिनेट मंत्री रविंद्र चौबे का कहना है कि भाजपा के नेता और विधायक एक तरफ सत्र छोटा होने की बात कहते हैं तो वहीं दूसरी ओर चर्चा से भागते हैं। बीजेपी ने कानून व्यवस्था की स्थिति, धान खरीदी, बीजेपी नेताओं पर पुलिस कार्रवाई आदि मुद्दे उठाएगी।

Read More: हैवान बना बापः पत्नी से कहासुनी होने पर बेटी की कर दी हत्या, अंतिम संस्कार की कर रहे थे तैयारी.. तभी आ धमकी पुलिस