CG Crime News: आखिर किसको रास नहीं आया प्रेमी जोड़े का प्यार! गला रेतकर कर दोनों को उतारा मौत के घाट

मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है, आखिर किसने इस प्रेमी जोड़े की हत्या की है।

CG Crime News: आखिर किसको रास नहीं आया प्रेमी जोड़े का प्यार! गला रेतकर कर दोनों को उतारा मौत के घाट
Modified Date: March 16, 2024 / 08:36 pm IST
Published Date: March 16, 2024 8:34 pm IST

CG Crime News: सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में एक प्रेमी जोड़े की गला रेतकर हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसके बाद इलाके में दहशत फैल गई है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम की मदद से मामले की जांच में जुट गई है, आखिर किसने इस प्रेमी जोड़े की हत्या की है।

दरअसल, विश्रामपुर पुलिस को यह जानकारी मिली कि कुमदा बस्ती के जंगल में एक युवती और युवक का शव पड़ा हुआ है। मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जंगल में युवती का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। जबकि युवक का शव पेड़ में लटका हुआ था। शव को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि दोनों की हत्या किसी धारदार हथियार से गला रेतकर की गई है।

मृतक युवक का नाम शिवम देवांगन बताया जा रहा है जो कोतवाली थाना क्षेत्र के गोपीपुरा गांव का रहने वाला है। जबकि मृतका का नाम पूजा देवांगन है और वहीं कुमदा बस्ती की निवासी थी। शिवम के परिजनों के अनुसार पिछले एक साल से दोनों में प्रेम प्रसंग था। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है। एडिशनल एसपी सूरजपुर संतोष महतो ने कहा कि पुलिस, डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक की टीम गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। वहीं शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

 ⁠

read more:  देश के 12 राज्यों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं की संख्या अधिक: निर्वाचन आयोग

read more:  कुछ वर्षों में भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा: सीतारमण


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com