CG Crime News: छत्तीसगढ़ में राजा रघुवंशी जैसा एक और हत्याकांड, इस जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, ऐसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

छत्तीसगढ़ में राजा रघुवंशी जैसा एक और हत्याकांड, इस जिले में पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की पति की हत्या, CG Crime News: Wife killed husband in Gariaband Panduka Kopra

राजिम: आजकल अक्सर यह शोर सुनाई देता है क‍ि स्त्रियों के हाथों मर्दों की ज़‍िंदगी ख़तरे में है। ख़ासकर ऐसा तब-तब होता द‍िख रहा है, जब-जब क‍िसी मर्द की हत्‍या में उसकी पत्‍नी या साथी का हाथ होने का शक होता है। प‍िछले कुछ महीनों में ही ऐसी कई ख़बरें सामने आई हैं। अब ऐसा ही एक मामला छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के पांडुका थाना क्षेत्र से भी सामने आया है। यहां मध्यप्रदेश के राजा रघुवंशी और बिहार के औरंगाबाद जैसा हत्याकांड को अंजाम दिया गया है। यहां पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Read More : IND vs ENG Live 5th Test Match Highlights: इंग्लैंड का गुरूर चकनाचूर, ओवल में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत

मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला पांडुका थाना क्षेत्र के कोपरा का है। 26 जुलाई की रात चुम्मन साहू नाम के एक युवक की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने जांच शुरू की तो शक की सुई उसकी पत्नी की ओर घुमी। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने पति की हत्या की बात स्वीकार कर ली। आरोपी पत्नी ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि कोपरा निवासी चुम्मन साहू की पत्नी प्रतिमा का नगर के ही दौलत पटेल नामक युवक से पिछले कुछ महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। चुम्मन ने अपनी पत्नी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में रंगे हाथों पकड़ा था। इसी बात को लेकर लगातार विवाद होता था। इसी घटना के बाद प्रतिमा और दौलत ने चुम्मन को रास्ते से हटाने की साजिश रची। 26 जुलाई की रात प्रतिमा ने दौलत के साथ मिलकर तकिए से मुंह दबाकर चुम्मन की हत्या कर दी।

Read More : शह मात The Big Debate: फिर आतंक के रंग पर जंग! साध्वी प्रज्ञा ने हरे रंग को आतंकवाद से किस आधार पर जोड़ा? देखिए पूरी रिपोर्ट

घटना के बाद प्रतिमा अत्याधिक शराब पीने की वजह से चुम्मन की मौत का कारण बता रही थी। परिवार वालों ने पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई। लेकिन चुम्मन के परिवार को प्रतिमा पर पहले से शक था। संदेह के आधार पर उन्होंने सोमवार को पांडुका थाने में शिकायत दर्ज कराई। प्रतिमा और दौलत को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो अपना गुनाह कबूल लिया।