17 अक्टूबर को सरकारी कर्मचारियोें को दिवाली की सौगात दे सकती है भूपेश सरकार, DA बढ़ाने को लेकर लिया जा सकता है बड़ा फैसला

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 12:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

PM Modi is giving 6 thousand rupees to unemployed

रायपुर: CG DA Hike Update छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार एक बार फिर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात दे सकती है। दरअसल 17 अक्टूबर को भूपेश ​कैबिनेट की अहम बैठक आयोजित की जाएगी। बैठक में भूपेश कैबिनेट सरकारी कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी को लेकर ले सकती है। बता दें कि सीएम भूपेश बघेल ने पहले ही इस बात का संकेत दिया था कि सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दिवाली से पहले बढ़ोतरी की जाएगी।

Read More: 9 Live October Update : 17 अक्टूबर को कर्मचारियों के DA पर बड़ा निर्णय ले सकती है छत्तीसगढ़ सरकार 

CG DA Hike Update बता दें कि महंगाई भत्ता में बढ़ोतरी को लेकर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों ने काम बंद कर मोर्चा खोल दिया था। लगभग 12 दिनों तक कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया। इसके बाद सरकार और कर्मचारियों के बीच बैठक हुई, जिसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया था कि कर्मचारियों की मांग सरकार जल्द ही पूरी करेगी।

Read More: दिवाली से पहले नौकरी से निकाले जाएंगे 12000 कर्मचारी! ऐसे कर्मचारी हैं टारगेट में, ताबड़तोड़ चल रही तैयारी

सरकार ने आश्वासन दिया था कि महंगाई भत्ते में पहले जो छह प्रतिशत वृद्धि की थी उसका एक साल का एरियर्स जीपीएफ खाते में डालने व दीवाली या राज्योत्सव के पूर्व भत्ता छह प्रतिशत और बढ़ाया जाएगा। वहीं, कर्मचारियों को यह भी आश्वासन दिया गया था कि गृह भाड़ा भत्ता के लिए सरकार कमेटी का गठन करेगी।

 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक