CG Election News: कोरबा में कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई.. बगावत करने वाले इस आदिवासी नेता को दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता

गौरतलब है कि छत्रपाल सिंह कंवर पाली-तानाखार विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार थे। लेकिन यहाँ पार्टी ने मोहितराम केरकेट्टा का पत्ता साफ़ करते हुए महिला नेत्री दुलेश्वरी सिदार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया।

  •  
  • Publish Date - November 8, 2023 / 09:21 PM IST,
    Updated On - November 8, 2023 / 09:21 PM IST

CG Election News

कोरबा: कवर्धा में पार्टी के अधिकृत उम्मीदवार के खिलाफ काम करते हुए अनुशासन तोड़ने वाले पूर्व विधायक योगेश्वर राज सिंह को कांग्रेस ने मंगलवार को पार्टी से बाहर कर दिया था तो वही आज फिर से इसी तरह की कार्रवाई एक अन्य बागी नेता पर की गई है। लगातार हो रहे निष्कासन से पार्टी के भीतर नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है।

Rahul Gandhi On Notbandi: नोटबंदी के 7 साल पूरे.. फिर बरसे राहुल गांधी.. बताया 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपतियों को फायदा

दरअसल कांग्रेस के कार्रवाई की गाज इस बार कोरबा जिले के एक आदिवासी नेता पर गिरी है। यहाँ के पाली-तानाखार विधानसभा के छत्रपाल सिंह कंवर को कांग्रेस से 6 सालों के लिए निष्कासित कर दिया है। यह पूरी कार्रवाई संगठन की शिकायत के बाद पीसीसी प्रमुख दीपक बैज की तरफ से की गई है।

Amit Jogi In Patan: पाटन में गरजे JCC सुप्रीमों अमित जोगी.. कहा ‘नेता नही बेटा’ चाहते हैं लोग, परिवर्तन तय है

गौरतलब है कि छत्रपाल सिंह कंवर पाली-तानाखार विधानसभा सीट से टिकट के दावेदार थे। लेकिन यहाँ पार्टी ने मोहितराम केरकेट्टा का पत्ता साफ़ करते हुए महिला नेत्री दुलेश्वरी सिदार को अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया। पार्टी के इसी फैसले से खफा छत्रपाल सिंह कंवर जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ से टिकट हासिल कर मैदान में उतर गए है।

धीरज दुबे IBC24

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें