Rahul Gandhi On Notbandi: नोटबंदी के 7 साल पूरे.. फिर बरसे राहुल गांधी.. बताया 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपतियों को फायदा

उन्होंने आगे लिखा कि ये एक हथियार था, आपकी जेब काटने का - परम मित्र की झोली भर कर उसे 609 से दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बनाने का! इस तरह 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी 'मित्रों' को फायदा पहुंचाया गया।

Rahul Gandhi On Notbandi: नोटबंदी के 7 साल पूरे.. फिर बरसे राहुल गांधी.. बताया 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपतियों को फायदा

Rahul Gandhi On Notbandi

Modified Date: November 8, 2023 / 08:31 pm IST
Published Date: November 8, 2023 8:31 pm IST

नई दिल्ली: नोटबंदी को आज 7 साल पूरे हो चुके है। आज ही के दिन 8 नवम्बर 2016 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐलान करते हुए देशभर में 1000 और 5 सौ रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर कर दिया था। इस पूरे फैसले को लेकर सिर्फ भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बड़ी प्रतिक्रिया देखी गई थी। इसे लेकर भारत के भीतर भी जमकर सियासत हुई थी। सत्ताधारी एनडीए और भाजपा ने जहां इसे देश की अर्थव्यवस्था को सुधारने और कालेधन की वापसी के लिए जरूरी करार दिया तो वही कांग्रेस समेत समूचा विपक्ष आज भी इस पूरे ऐलान को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर सवाल खड़े करती है। कांग्रेस का आरोप है कि पीएम ने अपने निजी लोगों को फायदा पहुंचाने के लिए यह बड़ा कदम उठाया था। उनका यह भी दावा है कि इससे ना सिर्फ देश की अर्थयवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई बल्कि कितनों की लोगों की मौतें भी हुई।

Korba MLA Jai Singh Protest: प्रचार करने पहुंचे कोरबा विधायक जयसिंह के विरोध में उतरे लोग.. लगाये नारें, कहा ‘वापिस जाओं’.. देखें Video

आज इस फैसले की सातवीं बरसी है, ऐसे में कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने फिर एक बार केंद्र के इस पुराने फैसले पर सवाल खड़े किये है। उन्होंने एक्स पर दावा किया है कि नोटबंदी एक सोची समझी साज़िश थी। रोज़गार तबाह करने की, श्रमिकों की आमदनी रोकने की, छोटे व्यापारों को खत्म करने की, किसानों को नुकसान पहुंचाने की और असंगठित अर्थव्यवस्था को तोड़ने की।

 ⁠

Rahul Gandhi In CG: पीएम मोदी और अडानी पर फिर बिफरे राहुल गाँधी.. जातिगत जनगणना पर माहौल बनाने की कोशिश में जुटे कांग्रेस सांसद

उन्होंने आगे लिखा कि ये एक हथियार था, आपकी जेब काटने का – परम मित्र की झोली भर कर उसे 609 से दुनिया का दूसरा सबसे अमीर बनाने का! इस तरह 99% आम भारतीयों पर हमला, 1% पूंजीपति मोदी ‘मित्रों’ को फायदा पहुंचाया गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown