CG Ki Baat: करोड़ों की हेराफेरी..एक्शन में क्यों देरी?गरीबों के राशन पर डाका..PDS में किसने लगाई सेंध?

CG Ki Baat in ibc24 : प्रदेश के खाद्य मंत्री के अपने इलाके, सरगुज़ा जिले में राशन दुकानों में राशन गडबड़ी उजागर होने के बाद..खाद्य विभाग ने जिले की सभी 511 राशन दुकानों में भौतिक सत्यापन कराया.

CG Ki Baat: करोड़ों की हेराफेरी..एक्शन में क्यों देरी?गरीबों के राशन पर डाका..PDS में किसने लगाई सेंध?

CG Ki Baat

Modified Date: April 1, 2023 / 10:26 pm IST
Published Date: April 1, 2023 10:18 pm IST

रायपुर। एक दौर था जब प्रदेश के पीडीएस सिस्टम को राष्ट्रीय स्तर पर साल दर साल पुरूस्कार मिला करता था लेकिन अब इसी सिस्टम में गड़बडियों की घुन लगी दिखती है…बड़ी बात ये कि पीडीएस सिस्टम में करोड़ो की सेंध लगाने की शिकायक सामने भी आई तो वो प्रदेश के खाद्य मंत्री के अपने गृह जिले में…अब जिला प्रशासन ने 366 राशन दुकानों में 5 दिन के भीतर दुकान संचालकों से वसूली के निर्देश तक जारी किया किया है…और ये पहली बार भी नहीं है, तो आज इसी अहम मुद्दे पर होगी सीधी बहस…पहले एक रिपोर्ट देखते हैं…

read more:  पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना के बुआ-फूफा के हत्यारे का एनकाउंटर, पुलिस ने रखा था 50 हजार इनाम 

प्रदेश के खाद्य मंत्री के अपने इलाके, सरगुज़ा जिले में राशन दुकानों में राशन गडबड़ी उजागर होने के बाद..खाद्य विभाग ने जिले की सभी 511 राशन दुकानों में भौतिक सत्यापन कराया…जिसमें पता चला कि यहां राशन दुकानों से करीब 45 हजार क्विंटल चावल गायब है,इसी तरह 2 हजार 555 क्विंटल चना, 4280 क्विंटल शक्कर और करीब 4500 क्विंटल नमक गायब है…खाद्य विभाग भी मानता है कि जिले में भौतिक सत्यापन और ऑनलाइन एंट्री मात्रा में अंतर मिला…और गायब राशन की कीमत 4 करोड़ से ज्यादा है… कलेक्टर ने इसे गंभीरता से लेते हुए 5 दिन के भीतर गायब राशन शासन को जमा करने के निर्देश राशन दुकान संचालकों को दिये हैं, वर्ना उनपर FIR के निर्देश दिए गए हैं….।

 ⁠

read more: CG: प्रदेश के इस जिले में बदला स्कूल लगने का समय, जिला शिक्षाधिकारी दफ्तर ने जारी किया आदेश

मुद्दे पर सियासत भी शुरू हो गई है…पूर्व सीएम रमन सिंह इसे सबसे बड़ा, करीब 600 करोड़ रुपए का घोटाला करार दे रहे हैं…विपक्ष का आरोप है कि एक साल से जानकारी के बाद भी सरकार कोई कार्रवाई नहीं कर रही…जबकि प्रदेश मंत्री रविंद्र चौबे का दावा है कि इस मसले पर CM पहले ही विभाग को कार्रवाई और वसूली का निर्देश दे चुके हैं…।

वैसे ये खेल कई नया नहीं है…खाद्य विभाग की जांच में ये पता चला था कि 2017 से 2022 के बीच प्रदेश में BPL-APL परिवारों को बांटे जाने वाले चावल में से करीब 220 करोड़ रुपये का चावल गायब है…क्योंकि पहले ई-पॉश मशीन और टेबलेट के जरिए बांटे जाने वाले चावल का डाटा कभी एक सर्वर पर नहीं रहा, जब डेटा एक सर्वर पर लाकर मिलान हुआ तो पता चला कि प्रदेश के पीडीएस दुकानों में 1 लाख 65 हजार 18 टन चावल बचत के रुप में पड़ा है…जिसपर खाद्य संचालनालय ने कलेक्टर्स को फिजिकल वेरिफिकेशन कर बचत स्टॉक की जानकारी अपडेट करने का निर्देश दिया था…साफ दिखा कि हजारों टन चावल पीडीएस दुकान संचालकों ने खुले बाजार में बेचा है…सबसे बड़ा सवाल ये कि क्या प्रदेश में अब भी ये घपला जारी है ?

ब्यूरो रिपोर्ट, आईबीसी 24


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com