CG Police Transfer: राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, देर रात राज्य सरकार ने जारी की आदेश, अफसरों को भी नहीं लगी भनक

CG Police Transfer List: राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, देर रात राज्य सरकार ने जारी की आदेश, अफसरों को भी नहीं लगी भनक

CG Police Transfer: राज्य पुलिस सेवा के कई अधिकारियों का तबादला, देर रात राज्य सरकार ने जारी की आदेश, अफसरों को भी नहीं लगी भनक

CG Police Transfer List | Photo Credit: IBC24

Modified Date: January 22, 2026 / 11:19 pm IST
Published Date: January 22, 2026 11:19 pm IST
HIGHLIGHTS
  • रायपुर में 8 पुलिस अधिकारियों का तबादला किया गया
  • ट्रैफिक, क्राइम एवं साइबर विंग में नई जिम्मेदारियां तय की गईं
  • आदेश जारी होने के बाद पुलिस महकमे में नई तैनाती लागू हो गई

रायपुर: राजधानी रायपुर में बड़े पैमाने पर राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों का तबादला (CG Police Transfer ) हुआ है। एक साथ कई अधिकारियों को इधर से उधर किया गया है। इस संबंध में राज्य सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है।

CG Police Transfer List जारी आदेश में 8 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। जिसके बाद पुलिस महकमे में नई जिम्मेदारियां तय की गई हैं। जारी आदेश के अनुसार, तारकेश पटेल को एडिशनल डीसीपी मध्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं राहुल देव शर्मा को एडिशनल डीसीपी पश्चिम बनाया गया है। आकाश मरकाम अब एडिशनल डीसीपी उत्तर के पद पर कार्यभार संभालेंगे।

इसके अलावा ट्रैफिग विभाग में भी बदलाव हुआ है। विवेक शुक्ला और डी. आर. पोर्ते को एडिशनल डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं अपराध और साइबर विंग की कमान गौरव मंडल और अनुज गुप्ता को सौंपी गई है, जिन्हें एडिशनल डीसीपी क्राइम एवं साइबर बनाया गया है। इतना ही नहीं अर्चना झा को एडिशनल डीसीपी हेडक्वार्टर की जिम्मेदारी दी गई है।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।