CG Raigarh Madhu Kinnar News
रायगढ़: नगर निगम की पूर्व महापौर रह चुकी किन्नर मधु बाई ने भी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है। मधु बाई ने बुधवार को नामांकन फार्म खरीदा। वे जनता कांग्रेस जोगी से चुनाव लड़ने जा रही हैं। मधु बाई का कहना है कि वह पिछले चार सालों से सक्रिय राजनीति से दूर जरूर थी लेकिन अब राजनीति में फिर से आना चाहती हैं।
उन्होंने भाजपा और कांग्रेस दोनों के कार्यकाल को बेहद करीब से देखा है लेकिन दोनों ही पार्टियों ने क्षेत्र का विकास नहीं किया। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र को विकास के जिस मुहाने पर ला छोड़ा था वो वहीं का वहीं अटका हुआ है। ऐसे में अब वे विधानसभा चुनाव लड़ने जा रही हैं। उनके सामने प्रकाश नायक और ओपी चौधरी जैसे बड़े चेहरे हैं जो धन बल से मजबूत है लेकिन वह जनता के समर्थन और स्नेह के बलबूते चुनाव लड़ेंगी।
उन्हें पूरा यकीन है कि नगर निगम चुनाव में जिस तरह से जनता ने उन्हें अपार स्नेह देकर महापौर बनाया था विधानसभा चुनाव में भी उन्हें विधायक की कुर्सी पर बिठाएंगी।