नयी दिल्ली, 30 जनवरी (भाषा) अदाणी समूह की कंपनी अंबुजा सीमेंट लिमिटेड का वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 86.21 प्रतिशत घटकर 366.97 करोड़ रहा है। इसका कारण पिछले साल की इसी तिमाही में कर लाभ के कारण ऊंचा आधार होना था।
अंबुजा सीमेंट लिमिटेड (एसीएल) ने पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 2,662.97 करोड़ का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।
एसीएल को अपनी अनुषंगी इकाई एसीसी के साथ उच्च न्यायालय से एक अनुकूल आदेश मिला, जिसके बाद उन्होंने वित्त वर्ष 2024-25 की तीसरी तिमाही में अपनी कर देनदारियों का पुनर्मूल्यांकन किया। एसीएल और एसीसी के खातों में क्रमशः 1,179.71 करोड़ और 516.84 करोड़ की राशि दर्ज की गई।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा एसीएल को पांच अगस्त, 2024 को आयकर आयुक्त (अपील) से अनुकूल फैसला मिलने के बाद 203.17 करोड़ की नकदी वापसी और 25.60 करोड़ का ब्याज भी मिला।
वित्त वर्ष 2025-26 की दिसंबर तिमाही में एसीएल का एकीकृत परिचालन राजस्व 10,180.52 करोड़ था, जो एक साल पहले दर्ज 8,498.10 करोड़ से 19.8 प्रतिशत अधिक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय