अनियमित कर्मचारियों ने किया जल समाधि का ऐलान, मांगों को लेकर 6 से 8 अगस्त तक करेंगे आंदोलन

अनियमित कर्मचारियों ने किया जल समाधि का ऐलान! CG Samvida Worker Announced for Jal samadhi from August 6 to 8

  •  
  • Publish Date - August 5, 2021 / 11:42 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

This browser does not support the video element.

रायपुर: कोरोना की दूसरी लहर धीमी होने के बीच छत्तीसगढ़ सरकार के सामने एक नई समस्या आ गई है। पूरे प्रदेश के कर्मचारी सरकार से नाराज हैं और अपनी मांगों को लेकर वो 6 से 8 अगस्त तक सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने जा रहे हैं। अनियमित कर्मचारियों ने तो जल समाधि लेने तक का ऐलान कर दिया है।

Read More: गुरुजी हैं तो हिंदी में MA, लेकिन नहीं लिख पाए ‘अंत्येष्टि’, पहली का पुस्तक नहीं पढ़ पाई चौंथी की छात्रा

उन्होंने कहा है कि सरकार अगर 7 अगस्त की रात तक उनके पक्ष में फैसला नहीं लेती तो वे जल समाधि ले लेंगे। प्रदर्शन करने वालों में मंत्रालय, HOD बिल्डिंग, परिचारिका संघ, तृतीय और चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ शामिल हैं। केंद्र के बराबर महंगाई भत्ता समेत नियमितीकरण इनकी 16 सूत्रीय मांगों में शामिल है। कर्मचारी नेताओं का कहना है कि उनकी मांग सरकार के घोषणा पत्र में शामिल थीं। इसके बावजूद वादाखिलाफी हो रही है।

Read More: ‘छत्तीसगढ़ डोल रहा है..बाबा-बाबा बोल रहा है’ मंत्री टीएस सिंहदेव के समर्थन में दिल्ली में गूंजा नारा