CG Vidhan Sabha Chunav 2023: कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में कौन हरा सकता है, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने किया बड़ा खुलासा

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: आने वाले विधानसभा चुनाव हार-जीत के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जो बयान दिया, उसे सुनकर सबके

  •  
  • Publish Date - August 29, 2023 / 03:29 PM IST,
    Updated On - August 29, 2023 / 03:31 PM IST

CG Vidhan Sabha Chunav 2023

बिलासपुर : CG Vidhan Sabha Chunav 2023: छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब कुछ ही समय बाकी है। ऐसे में प्रदेश की दोनों प्रमुख पार्टियां तैयारियों में जुट गई। इसी बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के कुछ बड़े बयान सामने आए हैं। आने वाले विधानसभा चुनाव हार-जीत के सवाल के जवाब में डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने जो बयान दिया, उसे सुनकर सबके होश उड़ गए।

यह भी पढ़ें : CG Vidhan Sabha Chunav 2023: ‘टिकट जिसे भी मिले चुनाव का चेहरा हाथ का पंजा छाप होगा..’, पीसीसी चीफ दीपक बैज का बड़ा बयान

CG Vidhan Sabha Chunav 2023: दरअसल, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कहा कि, कांग्रेस को कांग्रेस ही जीता सकती है और कांग्रेस को कांग्रेस ही हरा सकती है। उन्होंने आगे कहा कि, हम साथ रहेंगे तो कांग्रेस जरूर जीतेगी। टीएस बाबा ने आगे कहा कि, मेरे मन में जो बातें रहती है मैं वही बोलता हूं। कांग्रेस को हराने के लिए दूसरी पार्टी की उपस्थिति मुझे यहां नहीं दिख रही है। इस बार के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस जीतेगी, ये मेरा विश्वास है। उन्होंने कहा अगर सब साथ मिलकर लड़ेंगे तो हमे कोई नहीं हरा पाएगा।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें