रायपुर : CG Weather Update : राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश ना होने की वजह से तापमान में वृद्धि हुई है। बारिश ना होने की वजह से बढ़ रही गर्मी के कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग ने आने वाले एक दो दिनों में परदेह के कई जिलों में बारिश होने की आशंका जताई है।
CG Weather Update : मौसम विभाग के अनुसार 20 सितंबर से प्रदेश के कई जिलों में जमकर बारिश होगी। इसके साथ ही कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने इस बार कितने जिले बारिश की कमी से जूझ रहे हैं ये भी बताया।
CG Weather Update : सरगुजा में 59 फीसदी कम हुई बारिश, सूरजपुर में 32, कोरिया में 22, कोरबा में 27, कोंडागांव में 23, जशपुर में 44, जांजगीर में 21, दंतेवाड़ा में 22 और बलरामपुर में 24 प्रतिशत कम बारिश हुई है।