लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कब होगी परीक्षा, यहां देखें पूरी लिस्ट

CGPSC & MPPSC Exam Calendar 2023 released : CGPSC and MPPSC exam calendar 2023 released, see which exam will be held on which day... छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

  •  
  • Publish Date - January 18, 2023 / 09:56 AM IST,
    Updated On - January 18, 2023 / 09:56 AM IST
cgpsc and mppsc exam calendar 2023 released

cgpsc and mppsc exam calendar 2023 released

CGPSC & MPPSC Exam Calendar 2023 released : रायपुर/भोपाल। छत्तीसगढ़ एवं मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में 12 फरवरी को CGPSC की प्रारंभिक परीक्षा होगी, तो वहीं एमपी में 14 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करते हुए MPPSC ने बताया कि 19 मार्च 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक  परीक्षाए होगी।

read more: Old Pension Scheme Update: 1.36 लाख से ज्यादा कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, पुरानी पेंशन को लेकर आया बड़ा अपडेट, ये फॉर्मूले अपना सकती है सरकार

12 फरवरी को होगी CGPSC

CGPSC Exam Calendar 2023 released : बात करें छत्तीसगढ़ में होने वाली CGPSC की तो 12 फरवरी को परीक्षा होगी। 20 दिसंबर को आवेदन की प्रक्रिया पूरी हो गई थी। इसके लिए प्रदेश के 28 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि  CGPSC की वेबसाइट से प्रदेश के 1 लाख 40 हजार के करीब युवाओं ने आवेदन किए हैं। डिप्टी कलेक्टर समेत 210 प्रशासनिक पदों पर परीक्षाए होगी।

read more: राजधानी में आज से लगेंगे कोविड के टीके, 18 स्वास्थ्य संस्थाओं में होगा टीकाकरण 

19 मार्च 2023 से लेकर 17 दिसंबर तक MPPSC

MPPSC Exam Calendar 2023 released : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा indore द्वारा वर्ष 2023 में 14 परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। बता दें कि मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं दिनांक 19 मार्च 2023 से लेकर 17 दिसंबर 2023 तक प्रस्तावित हैं। सभी परीक्षाओं की परीक्षा तिथि निर्धारित का दी गई है परंतु सहायक प्राध्यापक परीक्षा 2022 की परीक्षा तिथि निर्धारित नहीं की गई है, इसे सितंबर -अक्टूबर 2023 में होना बताया गया है। बता दें कि इसके तहत राज्य सेवा,वन सेवा प्रारंभिक परीक्षा, कुलसचिव परीक्षा, सहायक अध्यापक 2023 स्टेट इंजीनियरिंग एग्जाम 2022 सहित परीक्षाए  होगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें