CGPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम, प्रज्ञा नायक ने किया टॉप

CGPSC State Service Exam result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं।

Edited By :  
Modified Date: May 11, 2023 / 10:33 PM IST
,
Published Date: May 11, 2023 10:33 pm IST
CGPSC ने जारी किया राज्य सेवा परीक्षा 2021 का परिणाम, प्रज्ञा नायक ने किया टॉप

रायपुर : CGPSC State Service Exam result : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2021 के परिणाम जारी कर दिए हैं। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 20 सेवाओं के लिए 171 पद के लिए उम्मीदवारों की परीक्षा ली थी। वहीं इस परिणाम में प्रज्ञा नायक ने टॉप किया है। वहीं अनन्या अग्रवाल को दुसरा स्थान और शंशाक गोयल तीसरे स्थान पर है।

यह भी पढ़ें : प्री BED और DLD की प्रवेश परीक्षा की तारीखों का ऐलान, BSC, MSC नर्सिंग के इस दिन से शुरू होगा आवेदन, यहां जानें पूरी डिटेल 

CGPSC State Service Exam result : वहीं जारी किए गए परिणाम के अनुसार, भूमिका कटीयार को मिला चौथा स्थान, राणा विजय को पाचंवा योगेश्वर कुमार द्विदी छठवां, अमित कुमार भारद्वाज को सातवे, नीतेश आठवां, अभिषेक तीवारी नौवां, उमेश रात्रे को 10वां स्थान मिला है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें