CG Liquor Scam: फिर बढ़ी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड, अब इतने दिनों तक और रहेंगे जेल में

CG Liquor Scam: फिर बढ़ी पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड, अब इतने दिनों तक और रहेंगे जेल में

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 07:35 PM IST

CG Liquor Scam

HIGHLIGHTS
  • चैतन्य बघेल की रिमांड 10 दिसंबर तक बढ़ाई गई
  • कोर्ट ने सुनवाई के बाद आदेश दिया।

रायपुर: CG Liquor Scam छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले मामले में पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की रिमांड बढ़ गई है। अब चैतन्य 10 दिसंबर तक जेल में ही रहेंगे।

CG Liquor Scam दरअसल, रिमांड खत्म होने के बाद आज चैतन्य बघेल को कोर्ट में पेश किया गया था। लेकिन सुनवाई के बाद कोर्ट ने रिमांड बढ़ाने का फैसला लिया। कोर्ट के आदेश के बाद अब चैतन्य बघेल को 10 दिसंबर तक जेल में रहना होगा।

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाला मामले में 18 जुलाई को भिलाई निवास स्थान से गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय के मुताबिक चैतन्य बघेल ने 16 करोड़ 70 लाख रुपए की अवैध कमाई को अपने रियल एस्टेट प्रोजेक्ट मे इन्वेस्ट किया। आरोप है कि यह पैसा नगद में ठेकेदारों को भुगतान फर्जी बैंक एंट्री और फ्लैट खरीदी के बहाने से उपयोग किया। वह त्रिलोक सिंह ढिल्लो के साथ मिलकर विट्ठलपुरम नामक परियोजना में फर्जी फ्लैट खरीद की योजना बनाकर 5 करोड़ हासिल करने के आरोप में भी घिरे हैं। इन फ्लैटों को त्रिलोक सिंह ढिल्लो के कर्मचारियों के नाम पर खरीदा गया था, लेकिन असली लाभार्थी चैतन्य ही थे।

चैतन्य बघेल को कब गिरफ्तार किया गया था?

18 जुलाई 2025 को प्रवर्तन निदेशालय ने भिलाई स्थित निवास से गिरफ्तार किया।

चैतन्य बघेल पर क्या आरोप हैं?

मनी लॉन्ड्रिंग, शराब घोटाले में शामिल होने और फर्जी फ्लैट खरीद की योजना बनाने के आरोप हैं।

रिमांड कब तक बढ़ाई गई है?

10 दिसंबर 2025 तक।