Chance of rain in Chhattisgarh till January 13

छत्तीसगढ़ में बारिश से बढ़ी ठंड, सब्जी और दलहन फसलों को नुकसान, 13 जनवरी तक ऐसे ही रहेगा मौसम का मिजाज

छत्तीसगढ़ में बारिश से बढ़ी ठंड, सब्जी और दलहन फसलों को नुकसानः Chance of rain in Chhattisgarh till January 13

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:47 PM IST, Published Date : January 11, 2022/11:52 pm IST

रायपुरः rain in Chhattisgarh till January 13 छत्तीसगढ़ में पिछले दो दिन से मौसम का मिजाज जस का तस है। रायपुर में रुक-रुककर हो रही बारिश से तापमान में गिरावट आ गई है। वहीं, सुबह के वक्त घना कोहरा छा रहा है, जिससे विजिविलिटी काफी कम हो जाती है। 13 जनवरी तक मौसम के ऐसा ही रहने की संभावना है। प्रदेश के पेंड्रा-गौरेला-मरवाही समेत अमरकंटक इलाके में काफी बारिश हुई। बस्तर जिले के चित्रकोट इलाके में भी अच्छी बारिश देखने को मिली। लोहंडीगुड़ा तहसील के कई गावों में ओले भी गिरे। मौसम में हुए इस बदलाव से तापमान में भारी गिरावट देखी गई।

Read more : मेला दिखाने का झांसा देकर 8 साल के मासूम का धर्मांतरण, तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज 

rain in Chhattisgarh till January 13 इसी तरह सरगुजा के भी कई इलाकों में बारिश से ठंड बढ़ गई है। कोहरे के चलते आने-जाने में परेशानी हो रही है। कवर्धा में बारिश के चलते सुबह घना कोहरा छाया रहा। वहीं, मौसम का असर रबी की फसलों पर भी पड़ा है। पखांजूर में बारिश के चलते खरीदी केंद्र में रखा धान भींग गया। वहीं, गरियाबंद में बारिश और ओलावृष्टि के चलते सब्जी और दलहन की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई।

 
Flowers