Raipur Ganesh Murti: रायपुर में गणपति प्रतिमाओं पर बवाल! हिंदू संगठनों ने जताया कड़ा विरोध, एसपी कार्यालय पहुंचकर की ये मांग

Raipur Ganesh Murti: रायपुर में गणपति प्रतिमाओं पर बवाल! हिंदू संगठनों ने जताया कड़ा विरोध, एसपी कार्यालय पहुंचकर की ये मांग

  •  
  • Publish Date - September 1, 2025 / 01:11 PM IST,
    Updated On - September 1, 2025 / 01:11 PM IST

Raipur Ganesh Murti | Photo Credit: IBC24 Customize

HIGHLIGHTS
  • रायपुर में कुछ पंडालों में बेबी डॉल और ऑफ-शोल्डर प्रतिमाओं को लेकर विवाद
  • हिंदू संगठनों ने कहा – गणपति हमारे राजा हैं, इस तरह की प्रतिमाएं अपमानजनक
  • पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी

रायपुर: Raipur Ganesh Murti राजधानी रायपुर में गणेशोत्सव को लेकर जबरदस्त माहौल देखने को मिल रहा है। बात करें प्रतिमाएं की तो यहां एक से बढ़ कर एक कई मनमोहक प्रतिमाएं स्थापित की गई है, जो भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। लेकिन दूसरी ओर कई पंडालों में फार्टून, बेबी डॉल, ऑफ शोल्डर वाली प्रतिमाएं बैठाई गई है। जिसको लेकर अब नया विवाद खड़ा हो गया है।

Read More: Australian anti immigration protests: ऑस्ट्रेलिया में प्रवासियों के खिलाफ शुरू हुआ बड़ा आंदोलन.. भारतीयों को घरों में ही रहने के निर्देश जारी

Raipur Ganesh Murti शहर के कई पंडालों में कार्टून, बेबी डॉल और ऑफ-शोल्डर जैसी प्रतिमाएं स्थापित किए जाने पर हिंदू संगठनों और संत समाज ने इसका जमकर विरोध किया है। समस्त हिंदू संगठन और संत समाज एसपी कार्यालय पहुंचकर इन प्रतिमाओं को लेकर अपनी आपत्ति दर्ज कराई।

Read More: Ambikapur Breaking News: नाबालिग ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, वजह जानकर आप भी हो जाएंगे हैरान 

संगठनों ने एसपी से तत्काल कार्यवाई की मांग की है और सभी मूर्तियों का तुरंत विसर्जन कराए जानें की बात कही है। संगठनों का कहना है कि गणपति हमारे राजा हैं, ऐसे रूप में प्रतिमाएं स्थापित करना अपमानजनक है। यह सब सनातन धर्म और हिंदुत्व को कमजोर करने की साजिश है। असामाजिक तत्व इसमें शामिल हैं और माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं।

विवाद किस वजह से हुआ?

कुछ पंडालों में कार्टून, बेबी डॉल और ऑफ-शोल्डर जैसी गणपति प्रतिमाएं लगाए जाने से विवाद शुरू हुआ।

हिंदू संगठनों की मांग क्या है?

उनका कहना है कि ऐसी सभी प्रतिमाओं का तुरंत विसर्जन कराया जाए और जिम्मेदारों पर कार्रवाई हो।

प्रशासन को क्या चेतावनी दी गई है?

अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो संगठनों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।