CG News: ‘बूढ़ा होने को हैं लेकिन बचपना गया नहीं’.. राहुल गांधी को लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा MLA ने दिया विवादित बयान, कहा- उनकी मां कौन सा..

राहुल गांधी को लेकर छत्तीसगढ़ के भाजपा MLA ने दिया विवादित बयान, Chhattisgarh BJP MLA Purandar's controversial statement about Rahul Gandhi

  •  
  • Publish Date - July 13, 2025 / 04:09 PM IST,
    Updated On - July 13, 2025 / 04:23 PM IST

India alliance protest News/Image Source- IBC24 File

रायपुरः CG News: पुरी में भगवान जगन्नाथ के रथों को उद्योगपति गौतम अदाणी के लिए रोक दिये जाने के कांग्रेस नेता राहुल गांधी के दावे को लेकर अब सियासत गर्म होती दिख रही है। इसी मसले पर छत्तीसगढ़ में रायपुर उत्तर से भाजपा विधायक पुरंदर मिश्रा का विवादित बयान सामने आया है। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए विवादित बयान दिया है। पुरंदर ने कहा कि राहुल गांधी का सर्वनाश होकर रहेगा। राहुल बुढ़ा होने को हैं, लेकिन बचपना गया नहीं है। उनकी मां कौन सा दूध पिलाई मुझे समझ नहीं आता है। भगवान पर कमेंट करना दुर्गति की ओर इशारा है।

Read More : Reliance Infrastructure Share: फंड जुटाने की तैयारी या कुछ और? अनिल अंबानी की कंपनी की इस मीटिंग में खुलेंगे कई राज! 

CG News: दरअसल, बीतें दिनों राहुल गांधी भुवनेश्वर में कांग्रेस के ‘संविधान बचाओ समावेश’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि पुरी में भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा भी ‘अदाणी और उनके परिवार’ के लिए रोक दी गई और यह ओडिशा सरकार पर उद्योगपति के प्रभाव को दर्शाता है। राहुल गांधी ने कहा कि तेलंगाना में जाति जनगणना ने कमाल कर दिया है। तेलंगाना में जाति जनगणना ने समझा दिया है कि कौन से वर्ग के कितने लोग हैं। तेलंगाना सरकार ने तेलंगाना का एक्सरे किया है। अब सरकार को मालूम है कि कितना धन किसके पास है। यहां भी हमें पता लगाना है किस वर्ग के कितने लोग हैं।

Read More : Pushpa Netam Viral Video: धान के खेत में मजदूरों संग उतरीं कृषि मंत्री की पत्नी, पुष्पा नेताम का सादगी भरा वीडियो हुआ वायरल

राहुल ने कहा था कि आज ओडिशा के पिछड़े, दलित आदिवासी को कहीं जगह नहीं मिल रही है। आज जो पांच-छह कंपनियां आप पर राज कर रही हैं, उसमें एक भी दलित आदिवासी गरीब पिछड़ा वर्ग नहीं होगा। जाति जनगणना से गरीब वर्ग के लोगों को अपनी शक्ति समझ आएगी, जिस दिन उन्हें अपनी शक्ति समझ में आ गई सरकार को उखाड़कर फेंक देंगे।

राहुल गांधी ने पुरी रथ यात्रा को लेकर क्या कहा?

उन्होंने आरोप लगाया कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा अदाणी और उनके परिवार के लिए रोकी गई, जो ओडिशा सरकार पर उनके प्रभाव को दर्शाता है।

भाजपा विधायक ने क्या विवादित बयान दिया है?

पुरंदर मिश्रा ने राहुल गांधी को "बूढ़ा लेकिन बचकाना", और "उनकी मां कौन सा दूध पिलाई" जैसे अपमानजनक शब्दों में निशाना बनाया।

राहुल गांधी जातिगत जनगणना की बात क्यों कर रहे हैं?

उनका कहना है कि इससे समाज के हर वर्ग को अपनी सामाजिक और आर्थिक स्थिति का एहसास होगा, जिससे वे अपनी ताकत पहचान सकेंगे।

क्या रथ यात्रा सच में रोकी गई थी?

इस पर आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन राहुल के दावे से सियासी बहस छिड़ गई है।

कांग्रेस और भाजपा में इस मुद्दे पर तनाव क्यों है?

यह मामला भगवान, आस्था, उद्योगपतियों और सामाजिक न्याय जैसे संवेदनशील मुद्दों से जुड़ा है, जिससे दोनों पार्टियां सियासी बढ़त लेना चाहती हैं।