छत्तीसगढ़ BJP ने भूपेश बघेल को लिखा पत्र, क्या सौम्या चौरसिया आपके कहने पर वसूली की? अपना मौन तोड़ें
Chhattisgarh BJP letter to Bhupesh Baghel: BJP के 2 महामंत्रियों ने भूपेश बघेल को कहा है कि सौम्या चौरसिया मामले पर आप अपना मौन तोड़ें। बीजेपी नेताओं ने कहा कि सौम्या चौरसिया 16 माह से गिरफ्तार है, जमानत नहीं मिली है। सौम्या चौरसिया आपकी उपसचिव थी,आप जवाब दें।
Chhattisgarh BJP letter to Bhupesh Baghel: रायपुर। छत्तीसगढ़ BJP ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को पत्र लिखकर सौम्या चौरसिया को लेकर कई सवाल पूछे हैं। दरअसल, BJP के 2 महामंत्रियों ने भूपेश बघेल को कहा है कि सौम्या चौरसिया मामले पर आप अपना मौन तोड़ें। बीजेपी नेताओं ने कहा कि सौम्या चौरसिया 16 माह से गिरफ्तार है, जमानत नहीं मिली है। सौम्या चौरसिया आपकी उपसचिव थी,आप जवाब दें।
सवाल उठाते हुए बीजेपी नेताओं ने पूछा कि ‘क्या सौम्या चौरसिया आपके कहने पर वसूली की? क्या आप इस भ्रष्टाचार में संलिप्त नहीं हैं?
Chhattisgarh BJP letter to Bhupesh Baghel: उन्होंने कहा कि 2 दिसंबर 2022 को जब सौम्या चौरसिया गिरफ्तार हुई जब आपने जोर शोर से कहा था कि यह गिरफ्तारी गलत है, जबरन गिरफ्तार किया गया है, और यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है। उसे 16 महीने से जमानत नहीं मिली तो आपने इतने गंभीर मामले की पैरवी क्यों की?
आप बीजेपी नेताओं के पत्र को यहां नीचे पढ़ सकते हैं।


Facebook



