Chhattisgarh budget session 2022-23
Chhattisgarh budget session 2022-23 : रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र की शुरूआत हो गई है। राज्यपाल के अभिभाषण के पहले विपक्ष ने बड़ी टिप्पणी कर दी है। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने अभिभाषण को लेकर कहा है कि आप तीन बार से बजट भाषण दे रही हैं, सरकार आपसे झूठ बुलवा रही है। सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। इस पर सत्ता पक्ष के सदस्यों के कहा कि सभी वादे पूरे हुए हैं, इस पर कुछ देर तक दोनों पक्षों में बहस हुई। इस बीच राज्यपाल ने अपना भाषण पढ़ना शुरू किया है।
read more: शनि उदय से इन राशि वालों की कुंडली में बन रहा ‘राजयोग’, जानिए क्या आप भी इसमें हैं शामिल
राज्यपाल अनुसुईया उइके ने अपने अभिभाषण में कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य जनहितकारी राज्य के रूप में आगे आया है। छत्तीसगढ़ मॉडल की राज्यपाल ने की तारीफ की और कहा कि गोधन न्याय योजना का फायदा प्रदेशवासियों को मिल रहा है, ग्रामीण विकास में सरकार ने कई कीर्तिमान स्थापित किये हैं। तीन सालों में सरकार को 36 राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। हर घर नल योजना के तहत प्रदेशवासियों को शुद्ध पेयजल का लक्ष्य रखा गया है।
read more: Aaj Ka Rashifal 07 March 2022: प्रारब्ध का कष्ट | जानिए कैसे दूर होंगी आपकी समस्याएं | Sitare Hamare
राज्यपाल ने कहा कि अनुसूचित इलाकों में अच्छी शिक्षा दी जा रही है, रिक्त पदों पर स्थानीय लोगों की भर्ती की जा रही है। फिल्म नीति लागू की गयी है, छग में कुपोषण की दर 30.13% से घटकर 19.86% हुई है। प्रदेश में अनेक स्वास्थ्य योजनाएं संचालित हुईं हैं, महिला स्वालंबन के लिए अनेक कार्य हुए हैं। छोटे भूखंडों की रजिस्ट्री शुरू की गई है, पंजीयन कर में 40 फीसदी तक छूट दी गई है।