रायपुर, नौ सितंबर (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने सीपी राधाकृष्णन को भारत का उपराष्ट्रपति निर्वाचित होने पर बधाई दी है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
साय ने अपने बधाई संदेश में कहा, ‘‘एक प्रभावशाली नेता और कुशल प्रशासक के रूप में राधाकृष्णन जी ने समाज की जड़ों से उठकर राष्ट्र के उच्च संवैधानिक पद तक पहुंचने का गौरव अर्जित किया है। उनका यह सफर लोकतांत्रिक मूल्यों की सशक्त मिसाल है।’’
साय ने कहा, ‘‘राधाकृष्णन जी का दूरदर्शी नेतृत्व और गहरा प्रशासनिक अनुभव न्याय, समानता और विकास के मूल्यों को नयी ऊंचाइयों पर स्थापित करेगा। वंचित और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के उत्थान के प्रति उनकी निष्ठा सामाजिक समरसता और राष्ट्रीय प्रगति को और सुदृढ़ बनाएगी।’’
मुख्यमंत्री साय ने कहा कि यह सफलता राधाकृष्णन जी के विश्वास, कड़ी मेहनत और जनसेवा के प्रति अटूट समर्पण का परिणाम है, जो पूरे देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने छत्तीसगढ़ की जनता की ओर से राधाकृष्णन को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की है।
भाषा संजीव सुरभि
सुरभि