छत्तीसगढ़: पार्टी से निलंबित किए गए कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल, PCC अध्यक्ष के सामने हुए हंगामे पर कार्रवाई

छत्तीसगढ़: पार्टी से निलंबित किए गए कांग्रेस नेता सन्नी अग्रवाल, PCC अध्यक्ष के सामने हुए हंगामे पर कार्रवाई

  •  
  • Publish Date - October 30, 2021 / 05:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कर्मकार मंडल के अध्यक्ष सन्नी अग्रवाल को कांग्रेस पार्टी से निलंबित कर दिया गया है, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से उन्हे निलंबित कर दिया है। दरअसल, प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम के सामने ही दो नेताओं के बीच हंगामा हुआ था।

ये भी पढ़ें:  सब इंस्पेक्टर की हत्या पर बड़ा खुलासा, SI के महिला के यहां आने जाने से नाराज थे परिजन, पत्थर से बांध कर नदी में फेका शव

बता दें कि इस दौरान सन्नी अग्रवाल और अमरजीत चावला के बीच गालीगलौज तक बात पहुंच गई थी। जिसके बाद पार्टी ने यह कार्रवाई की है, प्रदेश कार्यालय में हुए हंगामे की सूचना प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया को भी दी गई थी जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

ये भी पढ़ें: प्रधानमंत्री मोदी ने वैटिकन में पोप फ्रांसिस से मुलाकात की, विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई