Chhattisgarh Crime News || Image- IBC24 NEWS File
Chhattisgarh Crime News: रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक ही रात में शातिर चोरों ने जमकर तांडव किया है। चोरों के गिरोह ने प्रदेश के दो अलग-अलग जिलों में करोड़ो रुपये के चोरी के वारदात को अंजाम दिया है। दोनों ही मामले मनेंद्रगढ़ और कांकेर जिले के पखांजूर में सामने आये है।
दरअसल मनेन्द्रगढ़ में शातिर चोरों ने रेलवे कालोनी के घरों को अपना निशाना बनाया और यहाँ के तीन घरों में धावा बोलकर करीब तीन घरों से 50 लाख रुपये कीमत के आभूषण-जेवरात पर हाथ साफ़ कर दिया। पीड़ित परिवार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है। चोरी के तरीके से आशंका जताई जा रही है कि, इसे किसी संगठित चोरों के गिरोह ने अंजाम दिया है।
Chhattisgarh Crime Newsदूसरा कांकेर जिले के पखांजूर का है। यहाँ भी शातिर चोरो ने एक राजस्वा निरीक्षक और लोक निर्माण विभाग में पदस्थ अधिकारी के घर पवार धावा बोला है। शातिरों ने यहाँ से भी करीब 40 से 50 लाख रुपये कीमत के सोना-चांदी और 20 हजार रुपये नक्सा पर हाथ साफ़ कर दिया है। घटना थाना क्षेत्र के शुभ पल्ली और रामकृष्ण पल्ली पारा की है। बताया जा रहा है कि, चोरी के दौरान पीड़ित परिवार दुर्गापूजा में शामिल होने गया था। इसी दौरान मौका देख चोर घरों में दाखिल हुए और लाखों के जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने इस मामले में भी प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
READ MORE: अमनजोत और दीप्ति के अर्धशतक के बाद भारतीय स्पिनरों की फिरकी में उलझा श्रीलंका
READ ALSO: विश्व पैरा चैंपियनशिप में तीसरा स्वर्ण जीतने के बाद सुमित का लक्ष्य भविष्य में 80 मीटर भाला फेंकना