छत्तीसगढ़: पूर्व पार्षद की सड़ी हुई अवस्था में मिली लाश, 12 दिनों से थे लापता
पूर्व पार्षद रोशन साहू की लाश मिलने से सनसनी मच गई है, मिली जानकारी के अनुसार 12 दिनों से रोशन साहू लापता थे, वाटर पार्क के पास सड़ी हुई अवस्था में उनकी लाश मिली है। Chhattisgarh: Dead body of former councilor found in rotten condition, was missing for 12 days
break 1
डोंगरगढ़। Dead body of former councilor found: पूर्व पार्षद रोशन साहू की लाश मिलने से सनसनी मच गई है, मिली जानकारी के अनुसार 12 दिनों से रोशन साहू लापता थे, वाटर पार्क के पास सड़ी हुई अवस्था में उनकी लाश मिली है।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
ये भी पढ़ें: ‘अवतार’ के बहुप्रतीक्षित सीक्वल का नाम होगा ‘अवतार : द वे ऑफ वॉटर’
रोशन साहू की गुमशुदगी का मामला थाने में दर्ज किया गया था, पुलिस ने हत्या की आशंका पर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें: उद्यमिता के केंद्र बन गए हैं भारत के छोटे शहर: रितेश अग्रवाल, ओयो सीईओ

Facebook



