छत्तीसगढ़: जेल में हुई दोस्ती, फिर बनाई चोरों की गैंग, पुलिस ने बरामद की 20 से अधिक बाइक

बीजापुर के राजेंद्र एंद्रिक को कांकेर सरोना में एटीएम को गैस कटर से काटने के आरोप में पकड़ा गया था और रजनू कोर्राम बर्खास्त गोपनीय सैनिक जिला कोंडागांव लूट के आरोप में जेल में था। दोनों की दोस्ती हुई और मिल कर दोनों ने बाइक चोरी की गैंग बना ली। Chhattisgarh: Friendship in jail, then gang of thieves formed, police recovered more than 20 bikes

छत्तीसगढ़: जेल में हुई दोस्ती, फिर बनाई चोरों की गैंग, पुलिस ने बरामद की 20 से अधिक बाइक

gang of bike thieves

Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 pm IST
Published Date: March 11, 2022 3:40 pm IST

कांकेर। कोतवाली पुलिस और साइबर सेल की टीम ने बाइक चोर गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर उनसे 20 बाइक बरामद की है। दरअसल, बीजापुर के राजेंद्र एंद्रिक को कांकेर सरोना में एटीएम को गैस कटर से काटने के आरोप में पकड़ा गया था और रजनू कोर्राम बर्खास्त गोपनीय सैनिक जिला कोंडागांव लूट के आरोप में जेल में था। दोनों की दोस्ती हुई और मिल कर दोनों ने बाइक चोरी की गैंग बना ली।

ये भी पढ़ें: नर्सिंग ऑफिसर पदों पर निकली बंपर भर्ती, 30 मार्च तक कर सकते हैं आवेदन, जानें पूरी डिटेल

इन लोगों ने अपनी टीम में कांकेर के पीढापाल के 2 युवकों को भी इसमें शामिल किया। जब ये बाइक बेचने के फिराक में कांकेर के पप्पू ढाबा के पास मौजूद थे, तभी मुखबिर की सूचना पर कोतवाली पुलिस और साइबर की टीम के इन्हे धर दबोचा।

 ⁠

ये भी पढ़ें: गुलाबी गेंद के टेस्ट में जरूरी सामंजस्य के लिये कोई तय मानदंड नहीं : बुमराह

पूछताछ में पिछले 2 साल से कांकेर, कोंडागांव, जगदलपुर, धमतरी जिले से बाइक चोरी कर ये ग्रामीण लोगों को 2 से 5 हजार में बेच देते थे। पकड़े गए आरोपियों से 20 बाइक को कोतवाली पुलिस ने बरामद कर लिया है। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांकेर पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा ने बताया कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड का प्रयास किया जा रहा है। इनके और साथियों के साथ चोरी के कई और मामलों का खुलासा होने की संभावना है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com