मास्क नहीं पहनने पर अब नहीं देना पड़ेगा जुर्माना, राज्य सरकार ने जारी किया आदेश
मास्क नहीं पहनने पर अब नहीं देना पड़ेगा जुर्मानाः Chhattisgarh government abolishes the fine for not wearing a mask
No fine on Mask : रायपुरः छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामले कम होने के बाद अब राज्य सरकार ने मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माना को खत्म कर दिया है। सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में अब मास्क नहीं पहनने पर जुर्माना नहीं देना पड़ेगा। इस संबंध में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अवर सचिव ने आदेश जारी कर दिया है। इससे पहले सार्वजनिक स्थलों और कार्यक्रमों में मास्क नहीं पहनने पर 500 रुपए जुर्माना देना पड़ता था।
Read more : शानदार काम और वफादारी का मिला इनाम, इस कंपनी ने अपने कर्मचारियों को गिफ्ट किया मारूति कार
बता दें कि कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद देश के कई राज्यों ने मास्क नहीं पहनने पर लगने वाले जुर्माना को खत्म कर दिया है। ऐसे राज्यों में देश की राजधानी दिल्ली, महाराष्ट्र पश्चिम बंगाल, हरियाणा शामिल है। अब ऐसे राज्यों की सूची में छत्तीसगढ़ भी शामिल हो गया है।


Facebook



