छत्तीसगढ़: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले व्यवसायी के परिजन को 20 लाख रुपये की सहायता देगी सरकार

छत्तीसगढ़: पहलगाम हमले में जान गंवाने वाले व्यवसायी के परिजन को 20 लाख रुपये की सहायता देगी सरकार

  •  
  • Publish Date - May 1, 2025 / 10:56 PM IST,
    Updated On - May 1, 2025 / 10:56 PM IST

रायपुर, एक मई (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने पहलगाम आतंकवादी हमले में जान गंवाने वाले रायपुर के व्यवसायी के परिवार को 20 लाख रुपए की सहायता देने का फैसला किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने घोषणा की है।

उन्होंने कहा कि साय ने 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में मिरानिया की मौत की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को अत्यंत पीड़ादायक बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, ”पूरा छत्तीसगढ़ इस दुःखद घड़ी में मिरानिया परिवार के साथ है।”

साय ने कहा कि जो आतंकवादी इस जघन्य कृत्य के दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा अवश्य मिलेगी।

उन्होंने यह भी विश्वास जताया कि देश की सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में शीघ्र न्याय सुनिश्चित करेंगी।

कश्मीर के पहलगाम के पास ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले घास के एक मैदान में 22 अप्रैल की दोपहर आतंकवादियों ने गोलीबारी की, जिसमें मिरानिया समेत 26 लोगों की मृत्यु हो गई।

भाषा संजीव जोहेब

जोहेब