Home » Chhattisgarh » Chhattisgarh High Court decided to extend the summer vacation
Chhattisgarh News: भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई गर्मियों की छुट्टियां, अब हाईकोर्ट में इस दिन से रहेगा समर वेकेशन, आदेश जारी
भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई गर्मियों की छुट्टियां, अब हाईकोर्ट में इस दिन से रहेगा समर वेकेशन, Chhattisgarh High Court decided to extend the summer vacation
Publish Date - May 9, 2025 / 10:25 PM IST,
Updated On - May 9, 2025 / 11:39 PM IST
Chhattisgarh News. Image Source- IBC24 Archive
HIGHLIGHTS
12 मई से शुरू होने वाली समर वेकेशन अब 2 जून से शुरू होगी।
छुट्टियों पर प्रतिबंध और अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
भारत-पाक तनाव को देखते हुए सभी इकाइयों को सतर्क रहने का आदेश।
नई दिल्लीः Chhattisgarh News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की गर्मी छुट्टियां स्थगित कर दी गई है। हाईकोर्ट में 12 मई से समर वेकेशन शुरू होना था, लेकिन 10 मई को शनिवार और 11 मई को रविवार अवकाश था। ऐसे में 9 मई को लास्ट वर्किंग डेट माना जा रहा था। हालांकि अब जंग के हालात को देखते हुए समर वेकेशन को ही स्थगित किया गया है। अब 2 जून से 28 जून तक समर वेकेशन रहेगा। चीफ जस्टिस के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने यह आदेश जारी कर दिया है।
Chhattisgarh News: इधर, पुलिस विभाग भी अब अलर्ट मोड पर है। पुलिसकर्मियों की सिर्फ अति-आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टियां मिलेंगी। ये आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है। DGP ने सभी पुलिस इकाई प्रभारियों को आदेश जारी किया है। इसमें अति आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टी देने के अलावा अधिकारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश भी हैं। यानी अफसर सरकारी काम से ही जिला मुख्यालय छोड़ सकेंगे। आगे आदेश में यह कहा गया है कि, सभी इकाई प्रमुख किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध रखे।