Chhattisgarh News: भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई गर्मियों की छुट्टियां, अब हाईकोर्ट में इस दिन से रहेगा समर वेकेशन, आदेश जारी

भारत-पाक तनाव के बीच स्थगित हुई गर्मियों की छुट्टियां, अब हाईकोर्ट में इस दिन से रहेगा समर वेकेशन, Chhattisgarh High Court decided to extend the summer vacation

  •  
  • Publish Date - May 9, 2025 / 10:25 PM IST,
    Updated On - May 9, 2025 / 11:39 PM IST

Chhattisgarh News. Image Source- IBC24 Archive

HIGHLIGHTS
  • 12 मई से शुरू होने वाली समर वेकेशन अब 2 जून से शुरू होगी।
  • छुट्टियों पर प्रतिबंध और अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे।
  • भारत-पाक तनाव को देखते हुए सभी इकाइयों को सतर्क रहने का आदेश।

नई दिल्लीः Chhattisgarh News: भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच अब छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की गर्मी छुट्टियां स्थगित कर दी गई है। हाईकोर्ट में 12 मई से समर वेकेशन शुरू होना था, लेकिन 10 मई को शनिवार और 11 मई को रविवार अवकाश था। ऐसे में 9 मई को लास्ट वर्किंग डेट माना जा रहा था। हालांकि अब जंग के हालात को देखते हुए समर वेकेशन को ही स्थगित किया गया है। अब 2 जून से 28 जून तक समर वेकेशन रहेगा। चीफ जस्टिस के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने यह आदेश जारी कर दिया है।

Read More : India Pakistan War LIVE: पीएम आवास में हाई लेवल मीटिंग जारी, NSA अजीत डोभाल और विदेश मंत्री जयशंकर मौजूद 

Chhattisgarh News: इधर, पुलिस विभाग भी अब अलर्ट मोड पर है। पुलिसकर्मियों की सिर्फ अति-आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टियां मिलेंगी। ये आदेश पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी किया गया है। DGP ने सभी पुलिस इकाई प्रभारियों को आदेश जारी किया है। इसमें अति आवश्यक परिस्थिति में ही छुट्टी देने के अलावा अधिकारियों को जिला मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश भी हैं। यानी अफसर सरकारी काम से ही जिला मुख्यालय छोड़ सकेंगे। आगे आदेश में यह कहा गया है कि, सभी इकाई प्रमुख किसी भी स्थिति से निपटने के लिए अधिकतम बल पूरी तैयारी के साथ उपलब्ध रखे।

Read More : Yes Bank Share Price: यस बैंक से अपनी 13% से ज्यादा हिस्सेदारी बेच रहा SBI, जापानी कंपनी ने दिखाई दिलचस्पी 

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की गर्मी छुट्टियां अब कब होंगी?

अब समर वेकेशन 2 जून से 28 जून 2025 तक रहेगा।

क्या यह निर्णय सिर्फ हाईकोर्ट पर लागू है या अन्य अदालतों पर भी?

फिलहाल यह आदेश केवल छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट के लिए जारी किया गया है। अन्य अदालतों के लिए निर्णय संबंधित प्रशासन द्वारा लिया जाएगा।

पुलिसकर्मियों की छुट्टियों पर क्या प्रभाव पड़ा है?

पुलिसकर्मियों को केवल अति आवश्यक परिस्थितियों में ही छुट्टी दी जाएगी और उन्हें मुख्यालय पर तैनात रहना होगा।

क्या यह निर्णय भारत-पाक तनाव की वजह से लिया गया है?

हां, बढ़ते तनाव और सुरक्षा स्थिति के मद्देनज़र यह निर्णय लिया गया है।

क्या कोर्ट का कामकाज अब सामान्य रहेगा?

छुट्टियों की तिथि बदलने के कारण कोर्ट का कामकाज 1 जून तक सामान्य रूप से चलता रहेगा।