Reported By: Vishal Vishal Kumar Jha
,बिलासपुर: Bilaspur News, बिलासपुर हाईकोर्ट में छत्तीसगढ़ के 14 वें मंत्री के नियुक्ति मामले में कांग्रेस के सुशील आनंद शुक्ला की को वारंटों याचिका पर हाईकोर्ट ने सुनवाई करने से इनकार कर दिया। कोर्ट ने शुक्ला को कहा है कि, वह पीआईएल लगाकर ही हस्तक्षेप करें।
कोर्ट में पहले से एक पीआईएल रायपुर के सामाजिक कार्यकर्ता वासु चक्रवर्ती ने दायर की है। जिसमें 14 मंत्री बनाए जाने पर आपत्ति जताई गई है,जो हाईकोर्ट में विचाराधीन है।
Bilaspur News, आज गुरुवार को चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा और जस्टिस बी डी गुरु की डिवीजन बेंच में सुनवाई के लिए सुशील आनंद शुक्ला की जब याचिका पेश हुई तो डीबी ने इस को वारंटो रिट पर सुनवाई से इंकार कर दिया। चीफ जस्टिस ने याचिकाकर्ता के वकील से कहा कि, आप इस मामले में हस्तक्षेप के साथ एक जनहित याचिका पेश करें। को वारंटो पिटीशन पर कोर्ट सुनवाई नहीं करेगा, पहले से एक पीआईएल यहाँ इस विषय पर चल रही है।