Bilaspur News : रेल हादसे पर बड़ा एक्शन, हटाए गए DRM बिलासपुर, इस अधिकारी को बनाया गया नया डीआरएम
Bilaspur DRM Removed: उमेश कुमार का तबादला वेस्टर्न रेलवे से SECR में हुआ है रेल हादसे के बाद बड़ा फेरबदल किया गया है। डायरेक्टर रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है।
Bilaspur DRM Removed, image source; ibc24
- बिलासपुर में हुए रेल हादसे पर बड़ा एक्शन
- DRM बिलासपुर राजमल खोईवाल हटा दिए गए
- उमेश कुमार होंगे नए DRM
बिलासपुर : Bilaspur DRM Removed, बीते दिनों बिलासपुर में हुए रेल हादसे पर बड़ा एक्शन हुआ है। DRM बिलासपुर राजमल खोईवाल हटा दिए गए हैं। अब उनकी जगह उमेश कुमार नए DRM होंगे। उमेश कुमार का तबादला वेस्टर्न रेलवे से SECR में हुआ है रेल हादसे के बाद बड़ा फेरबदल किया गया है। डायरेक्टर रेलवे बोर्ड ने यह आदेश जारी किया है।
रेल प्रशासन की लापरवाही की बात सामने आई
बता दें कि बिलासपुर में 4 नवंबर को हुए ट्रेन हादसे में 12 लोगों की मौत हुई थी। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में 4 नवंबर को हुए ट्रेन हादसे की कमिशन ऑफ रेलवे सेफ्टी (CRS) की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सामने आई थी। इसमें रेल प्रशासन की लापरवाही की बात कही गई है। प्रमुख रूप से रेलवे अफसर और सिस्टम की लचर व्यवस्था को दोषी बताया गया था।
मामले की जांच करने के लिए नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अधीन दक्षिण पूर्व सर्किल – कोलकाता के रेल सुरक्षा आयुक्त बीके मिश्रा ने रेल हादसे की जांच की। उन्होंने घटना स्थल पर पहुंचकर निरीक्षण करते हुए तीन दिन तक इलेट्रिकल ओपी, इलेक्ट्रकल, एसएंडटी, मैकेनिकल, सीएंडडब्लू सहित अन्य विभाग के अफसरों व कर्मचारियों से पूछताछ की थी। सीआरएस ने प्रारंभिक रिपोर्ट में रेल हादसे का बड़ा कारण अप्रशिक्षित चालक को बताया है।
रेल प्रशासन की गलती के कारण हुआ हादसा Bilaspur Train Accident
रेल हादसे के 20 दिन बाद सीआरएस मिश्रा ने मामले की मुख्य अभियुक्त मेमू की असिस्टेंट लोको पायलट रश्मि राज से केन्द्रीय रेलवे हॉस्पिटल में जाकर घटना के संबंध में दो घंटे तक चर्चा की थी। सोमवार की रात रेल सुरक्षा आयुक्त मिश्रा ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट एसईसीआर जोन मुख्यालय और डिवीजन को भेज दी है।
इस रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि लोकल ट्रेन के हादसे की पूरी गलती रेल प्रशासन की है। विभाग ने चालक को साइको टेस्ट में पास नहीं होने के बाद भी यात्री ट्रेन को चलाने की जिम्मेदारी सौंपी थी। अगर यात्री ट्रेन की कमान किसी को देना था तो उसे सायकोलोजिकल टेस्ट पास चालक को दिया जाना था। रेल प्रशासन की गलती के कारण यह हादसा हुआ है, जिसे सुधार करने की आवश्यकता है।
रेल सेफ्टी आयुक्त ने अफसरों को दिए सुझाव Bilaspur Train Accident
हादसे के लिए रेल सेफ्टी आयुक्त ने रेल प्रशासन के अलावा चालक को जिम्मेदार ठहराया है। आगामी दिनों में इस तरह की कोई घटना न हो सके, इसके लिए विशेष सुझाव भी रेल प्रशासन के अफसरों को दिया है, जिसमें ट्रेन परिचालन सुगम बनाने तथा अन्य उपकरणों द्वारा दर्ज किए गए इवेंट्स से मिलान करने के लिए सभी मानिटरिंग और रिकार्डिंग उपकरणों की घड़ियों को जीपीएस समय से स्वतः समन्वित करने कहा गया है।
इन्हे भी पढ़ें:
- Sex Racket Busted: होटल से संचालित हो रहा था सेक्स रैकेट, आपत्तिजनक हालत में 2 जोड़े युवक-युवती गिरफ्तार, दलाल भी पकड़ाया
- DA hike latest News: सरकारी कर्मचारियों के लिए बहुत बुरी खबर! नए साल में DA पर लग सकता है तगड़ा झटका
- Women’s videos: गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर का शर्मनाक कारनामा, महिलाओं के प्राइवेट पार्ट का बनाता था वीडियो, फोन में मिले 3000 से अधिक क्लिप
- Parliament News: संसद के अंदर E-cigarette पी रहे सांसद! अनुराग ठाकुर ने स्पीकर से ही पूछ लिया सवाल, ओम बिरला ने कहा होगी कार्रवाई

Facebook



