छत्तीसगढ़ : नाइट कैंपिंग के दौरान पर्यटकों के सामने आ गए तेंदुए, फिर जो हुआ.. देखें वीडियो

Chhattisgarh : इन दिनों टाटामारी पर्यटन स्थल में 3 दिवसीय एडवेंचर फेस्टिवल चल रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 19, 2021 / 12:31 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:05 PM IST

कोंडागांव। केशकाल से टाटामारी जाने वाले रास्ते में भंगाराम के पास शनिवार की रात तेंदुए देखे गए। लोगों ने अपने मोबाइल में तेंदुओं की तस्वीरें कैद कीं। दरअसल इन दिनों टाटामारी पर्यटन स्थल में 3 दिवसीय एडवेंचर फेस्टिवल चल रहा है।

यह भी पढ़ें: महंगाई भत्ता सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन की तैयारी में कर्मचारी-अधिकारी फेडरेशन, किया मौलिक अधिकार रैली का ऐलान

जिसका शनिवार को दूसरा दिन था। फेस्टिवल में भाग लेने वाले लोग टाटामारी में प्रतिदिन नाइट कैंपिंग कर रहे हैं। जिसके चलते यहां पूरे दिन लोगों का आना जाना लगा हुआ था। इस बीच रात में तेंदुए का नजर आए। जिससे लोगों में थोड़ी दहशत भर गई। जिसके बाद तत्काल वन विभाग को सूचना दी गई।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पड़ेगी कड़ाके की ठंड, 19 से 21 दिसंबर के बीच कुछ इलाकों में रहेगा घना कोहरा